Tesla बनी विश्व की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार, इन कारों को छोड़ा पीछे

Tesla बनी विश्व की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार, इन कारों को छोड़ा पीछे
X
Tesla ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिस्ट में नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया है। विश्व में सर्वाधिक बिकने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों की सूची में इसने पहला स्थान प्राप्त किया है। टोयोटा को पीछे छोड़ते हुए टेस्ला की Model Y ने यह कारनामा कर दिखाया है।

Tesla Car News: Tesla Model Y विश्व की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बन गई है। Jato Dynamics के डेटा के अनुसार, Tesla Model Y ने 2023 की पहली तिमाही में Toyota के RAV4 और Corolla मॉडल को पीछे छोड़ते हुए वैश्विक बिक्री रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।

रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला ने 2023 की पहली तिमाही में Model Y की 2,67,200 यूनिट गाड़ियां बेची हैं। Toyota के Corolla के लिए यह आंकड़ा 2,56,400 और RAV4 के लिए 2,14,700 है। 2016 में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने यह अनुमान लगाया था कि टेस्ला मॉडल वाई की मांग "500k से 1 मिलियन यूनिट प्रति वर्ष के स्तर पर" होगी। 2021 में एलन मस्क ने दावा किया था कि मॉडल दुनिया में शीर्ष स्थान प्राप्त करेगी। मस्क ने कहा था कि "हमें लगता है कि मॉडल वाई दुनिया में किसी भी तरह की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार या वाहन होगी। शायद अगले साल। मैं अगले साल 100 फीसदी निश्चित नहीं हूं, लेकिन मुझे लगता है कि इसकी काफी संभावना है।"

2023 मॉडल Y की कीमत USD 47,490 (लगभग 39,00,00 रुपये) से शुरू होती है, जो Corolla (USD 21,550) और RAV4 (USD 27,575) से काफी अधिक है। काउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसार का अमेरिका में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में वृद्धि हुई है, जो देश में कुल पैसेंजर वाहनों की बिक्री का 7% है।

इस महीने की शुरुआत में टेस्ला ने अमेरिका में अपने मॉडल एस, एक्स और वाई इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों में कुछ प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। बढ़ी हुई कीमत ने Model S और Model X को काफी प्रभावित किया है जो 1,000 डॉलर तक बढ़ गया। जबकि वाई वेरिएंट के सभी मॉडल की कीमत में 250 डॉलर की वृद्धि हुई। कीमतों में वृद्धि के बाद मॉडल एस की कीमत अब 88,490 डॉलर है, जबकि मॉडल एक्स की कीमत 98,490 डॉलर है, दोनों वाहनों के परफॉरमेंस वर्जन की कीमत 108,490 डॉलर है।

Also Read: Nissan Magnite Geza Edition SUV कार भारत में लॉन्च, मार्केट में उतरी इन खूबियों के साथ

Tags

Next Story