WhatsApp Channel में कंपनी लेकर आ रही है नया फिचर, अब चैनल पर भेज सकेंगे वॉयस मैसेज

WhatsApp Channel: व्हाट्सएप (WhatsApp) ने अपने यूजर्स को हालही में चैनल की सुविधा पेश की है। व्हाट्सएप चैनल के माध्यम से जुड़े लोग अपने फॉलोअर्स के साथ एक ग्रुप के जरिए कनेक्टेड रह सकते हैं। इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्हाट्सएप अपने यूजर्स को चैनल में कुछ नए फीचर्स की सुविधा देने जा रहा है। जल्द ही व्हाट्सएप यूजर्स चैनल में फॉलोअर्स को अपनी आवाज के साथ मैसेज का रिप्लाई कर सकेंगे। ये सुविधा भी लोगों को जल्दी ही मिलेगी।
देखने को मिलेंगे WhatsApp चैनल में कुछ और नए फीचर्स
बता दें कि व्हाट्सएप अपने चैनलों की कार्यक्षमता में सुधार करने पर काम कर रहा है। यह सुविधा चैनल से जुड़े लोगों को अपने अनुयायियों से जुड़ने के लिए अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान करेगा। यानी कंपनी बहुत जल्द ही वॉट्सऐप चैनल के लिए कुछ नए फीचर्स को लाने जा रही है। व्हाट्सएप चैनल पर नए फीचर्स के आने के बाद यूजर्स वॉयस मैसेज भेज सकेंगे। Wabetainfo की एक रिपोर्ट में व्हाट्सएप चैनल के इस नए फीचर को लेकर एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।
यूजर्स भेज सकेंगे वॉयस मैसेज
नए अपडेट के साथ चैनल क्रिएटर को अपने चैनल में व्हाट्सएप नॉर्मल चैट की तरह ही एक माइक्रोफोन आइकन नजर आएगा। इस माइक्रोफोन आइकन पर टैप करने पर किसी नए मैसेज का रिप्लाई अपनी आवाज में भेज सकेंगे। यह सुविधा यूजर्स के बातचीत को आसान बनाने के लिए की जा रही है। हालांकि, यह सुविधा कब तक चैनल पर लागू होगी। इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है, लेकिन इस नए फीचर्स को लेकर कंपनी काम कर रही है।
व्हाट्सएप का नया फीचर एंड्रॉइड बीटा अपडेट में देखने को मिला
बताते चले कि व्हाट्सएप का नया फीचर एंड्रॉइड बीटा अपडेट में देखने को मिला है। ऐप के एंड्रॉइड बीटा यूजर्स लेटेस्ट अपडेट (WhatsApp beta for Android 2.23.23.2 update) के साथ इस फीचर का उपयोग कर सकते हैं। हालांकि, व्हाट्सएप के दूसरे फीचर्स को देखने के लिए अभी यूजर्स को थोड़ा इंतजार करना होगा।
ये भी पढ़ें:- CM Yogi: दशहरे पर सीएम योगी का नया अंदाज, संतों की अदालत में बनेंगे दंडाधिकारी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS