फैजल के बाद उसके भाई आमिर सिद्दीकी का भी टिकटॉक अकाउंट हुआ सस्पेंड, इनकी शिकायत पर हुई कार्रवाई

फैजल के बाद उसके भाई आमिर सिद्दीकी का भी टिकटॉक अकाउंट हुआ सस्पेंड, इनकी शिकायत पर हुई कार्रवाई
X
पिछले काफी समय से तेजाब की वीडियो को लेकर यूजर्स के निशाने पर आए थे सिद्दीकी। इसके साथ ही कास्टिंग डायरेक्टर नूर सिद्दीकी ने धमकी भरे मैसेज भेजने का कराया था केस दर्ज

टिकटॉक विवाद अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी को देखते हुए (TikTok Star) टिकटॉक ने फैजल सिद्दीकी के बाद उसके भाई आमिर का भी (Account Suspend) अकाउंट सस्पेंड कर दिया वहीं आमिर सिद्दीकी के (TikTok Account Suspended) टिकटॉक अकाउंट को सस्पेंड कराने के पीछे कास्टिंग डायरेक्टर नूर सिद्दीकी की याचिका भी बताई जा रही है। वहीं टिकटॉक की रेटिंग में लगातार आई गिरावट के चलते उन्हें यह फैसला लेना पडा है।

आमिर के अकाउंट पर 38 लाख फॉलोवर्स

दरअसल, यू-ट्यूब और (TikTok Community) टिकटॉक कम्यूनिटी के बीच हुए विवाद में (Faizal Siddiqui) फैजल सिद्दीकी के साथ उसके भाई आमिर सिद्दीकी भी खबरों में आ गये थे। इस दौरान कुछ लोगों ने उन्हें भी टारगेट किया। अब लगातार चल रहे विरोध के बीच टिकटॉक ने फैजल के बाद आमिर सिद्दीकी का भी (Account Suspend) अकाउंट सस्पेंड कर दिया है। जबकि आमिर सिद्दीकी के अकाउंट पर करीब 3.8 मिलियन यानी 38 लाख फॉलोवर्स थे। उनके वीडियो को भी खूब पसंद किया जाता रहा है। आमिर टिकटॉक पर बनाये अपने वीडियो अक्सर (Instagram Profile) इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर भी पोस्ट और शेयर करते हैं। यही वजह है कि आमिर की इंस्टाग्राम पर भी लोकप्रियता बढ गई। उनके इस पर 5 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं। आमिर ने यूट्यूब कम्युनिटी के खिलाफ एक वीडियो बनाया था, जिसके बाद से वो ज्यादा खबरों में थे।

कास्टिंग डायरेक्टर ने लगाया था यह आरोप

वहीं आमिर सिद्दीकी पर कास्टिंग डायरेक्टर नूर सिद्दीकी ने धमकी भरे मैसेज भेजने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके साथ ही उन्होंने इसकी शिकायत टिकटॉक इंडिया को भी दी थी। अब नूर सिद्दीकी के वकील अली खासिफ ने दावा किया कि आमिर का अकाउंट मेरे क्लाइंट द्वारा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने के बाद सस्पेंड किया गया है। इसकी वजह मेरे क्लाइंट नूर ने व्यक्तिगत रूप से भी इसके विषय में टिकटोक से शिकायत की थी।

Tags

Next Story