CEO टिम कुक के लिए Apple का पहला कंप्यूटर लेकर पहुंचा शख्स, आंखें फटी की फटी रह गईं, देखें Video

CEO टिम कुक के लिए Apple का पहला कंप्यूटर लेकर पहुंचा शख्स, आंखें फटी की फटी रह गईं, देखें Video
X
एप्पल सीईओ टिम कुक ने आज भारत में पहले एप्पल स्टोर का उद्घाटन किया। एप्पल स्टोर ग्रैंड ओपनिंग के समय भीड़ में खड़ा एक शख्स टिम कुक के लिए खास तोहफा लेकर पहुंचा। जैसे ही उस शख्स पर टिम कुक की नजर पड़ी, तो उनका मुंह खुला का खुला रह गया।

भारत में Apple का पहला आधिकारिक रिटेल स्टोर Apple BKC अब आम जनता के लिए खुल गया है। आज मंगलवार के दिन एप्पल से सीईओ टिम कुक ने मुंबई में एप्पल स्टोर का उद्घाटन किया। कुक ने ग्राहकों के पहले सेट का स्वागत करने के लिए ठीक 11 बजे बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स BKC बिजनेस डिस्ट्रिक्ट मॉल में स्थित स्टोर के दरवाजे खोले। मुंबई एप्पल स्टोर के बाहर हजारों की संख्या में लोग नजर आए। टिम कुक ने एप्पल प्रशंसकों का स्वागत किया।

एप्पल सीईओ टिम कुक ने स्टोर में वापस जाने से पहले सात मिनट के लिए लगभग एक दर्जन ग्राहकों का स्वागत किया। कुक ने ट्विटर पर कहा, मुंबई में ऊर्जा, रचनात्मकता और जुनून अविश्वसनीय है। हम भारत में अपना पहला स्टोर Apple BKC खोलने के लिए बहुत उत्साहित हैं। इस मौके पर तमाम लोग टिम कुक से मिलने पहुंचे।

एप्पल स्टोर ग्रैंड ओपनिंग के समय भीड़ में खड़ा एक शख्स टिम कुक के लिए खास तोहफा लेकर पहुंचा। दरअसल, वह शख्स टीम कुक लके लिए एक बॉक्सिंग मिंट-कंडीशन वाला आईपोड टच लाया, जिसे उसने ईबे पर खरीदा था। जैसे ही उस शख्स पर टिम कुक की नजर पड़ी, तो उनका मुंह खुला का खुला रह गया। टीम कुक उसे देखकर काफी खुश हो गए और उन्होंने उस शख्स को गले लगा लिया। टिम ने उसके साथ फोटो भी खिचाई और उससे हाथ भी मिलाया।

दरअसल, एप्पल प्रशंसक 1984 में लॉन्च किए गए पहले Apple कंप्यूटर का एक संस्करण लाया था। टिम कुक को अपनी आँखों पर विश्वास नहीं हुआ, जब उन्होंने ग्राहक को Apple BKC स्टोर में एक old Macintosh Classic मशीन लाते देखा। इस कंप्यूटर को एप्पल ने अक्टूबर 1990 से सितंबर 1992 तक बाजार में बेचा। यह कंप्यूटर एप्पल फाउंडर स्टीव जॉब्स को बेहद पसंद था। मैकिंटोश ही आगे चलकर मैक बुक में डेवलप हुआ।

शख्स ने मनीकंट्रोल को बताया कि कैसे वे 1984 से एप्पल के यूजर्स हैं। मैं खुद एक डिजाइनर हूं, मैं एक प्रिंट डिजाइनर था, अब मैं यूआई/यूएक्स में स्थानांतरित हो गया हूं, मैं अब डिजिटल डिजाइन करता हूं। उन्होंने आगे कहा, मैं बहुत खुश और गर्व महसूस कर रहा हूं कि एप्पल आखिरकार यहां एक स्टोर खोल रहा है। यह भारत में एप्पल यूजर्स के लिए एक बड़ा क्षण है और हम इस स्टोर में आने और सभी नवीनतम एप्पल प्रोडक्ट्स मिलने की उम्मीद कर सकते हैं।

Tags

Next Story