Used Car Selling Tips: बेचना चाहते हैं अपनी पुरानी कार? तो ज्यादा अच्छे दाम पाने के लिए फॉलो करें ये 5 टिप्स...

मार्केट में पुरानी गाड़ियों को बेचना और खरीदने का सिलसिला काफी तेजी से उभरता नजर आ रहा है। एक रिपोर्ट का कहना है कि भारतीय बाजार में जितनी ज्यादा नई गाड़ियां बिकती (How to Sell Old Car) हैं, उतनी ही पुरानी कारों की भी सेल होती है। ऐसे में खरीदार और बेचने वाले तक आपसी लेनदेन करते नजर आ रहे हैं। वहीं, अगर आपके पास कार (Car Sale) है और उसे बेचना चाह रहे हैं तो आज हम आपको जो टिप्स (Car Sale Tips) बताने जा रहे हैं शायद वो आपके काम आ सकती हैं। इन कार सेल टिप्स की मदद से आप अपनी पुरानी कार को अच्छी कीमत में सेल कर सकते हैं। आइए आपको इस टिप्स के बारे में बताते हैं...
जानें अपनी कार की कीमत
कार को बेचने से पहले उसकी सही कीमत को जान लेना बेहद जरूरी होता है। आजकल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कई ऐसी वेबसाइट्स हैं जो मुफ्त में कार के दाम का कैलकुलेश करती है। कार की कीमत जानने के लिए आपको अपनी गाड़ी की डिटेल्स बतानी होगी। इसके अलावा कार की कीमत जानने का एक तरीका ये भी है कि आप अपनी कार की बायइंग प्राइस और ईयर को मौजूदा ईयर से माइनस कर लें। दरअसल, कार की कीमत हर साल 10 प्रतिशत कम हो जाती है।
विज्ञापन भी एक अच्छा विक्लप
कार को अच्छी कीमत में बेचने के लिए आप ऑनलाइन विज्ञाुन कर सकते हैं। इसके लिए कई प्लेटफॉर्म भी मौजूद हैं जो आपकी कार का एडवर्टाइजमेंट करते हैं। इनमें क्वीकर और ओएलएक्स समेत कई प्रसिद्ध वेबसाइट्स हैं, जो आपकी कार का विज्ञापन का काम फ्री में कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी कार की एक अच्छी तस्वीर साइट पर पोस्ट करनी होगी।
दस्तावेजों रखें तैयार
गाड़ी बेचने से पहले सारे दस्तावेजों को तैयार कर लें। अगर आपके पास पूरे डॉक्युमेंट्स तो गाड़ी अच्छी कीमत में सेल हो सकती है। अगर आपने अपनी कार को लोन के जरिए खरीदा है तो इसके लिए NOC सर्टिफिकेट भी जरूरी रेडी रखें। इसके अलावा कार का इंश्योरेंस, रजिस्ट्रेशन और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट्स भी तैयार रख लें।
बेचने से पहले मकैनिक को जरूर दिखा लें
अपनी कार को सेल करने से पहले एक बार मकैनिक से जांच जरूर करवा लें, क्योंकि कोई भी व्यक्ति अच्छी कंडीशन वाली ही पुरानी कार को खरीदना पसंद करता है। ऐसे में आपकी कार बाहर और अंदर दोनों तरफ से एक दम बढ़िया हो जाएगी और आपको इसकी अच्छी कीमत भी मिल सकेगी।
इस तरह करें डील लॉक
कार को खरीदने के लिए विज्ञापन देने के साथ ही अपनी संपर्क नंबर और ईमेल आईडी भी जरूर डालें। जिससे आपसे लेनदार खुद आपको संपर्क कर सकेगा और आप बातचीत के जरिए सौदा तय कर सकेंगे। इसके बाद मुलाकात का समय तय कर लें। इस दौरान इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आपके द्वारा बताए गई कीमत में खरीदार कुछ कटौती भी जरूर करेगा। इसलिए डील करते हुए 10 से 20 हजार फालतू रखकर ही बताएं, जिससे कीमत कम करवाने पर आपको घाटा न सहना पड़े।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS