Today Petrol and Diesel Price : घर से निकलने से पहले फटाफट चेक करें पेट्रोल डीजल के दाम, इन दो राज्यों में Petrol 101 रुपये के पार

नई दिल्ली। देश में पेट्रोल डीजल (Petrol Diesel) के दामों में आग लगी हुई है। हालांकि पिछले 12 दिनों से तेल के दाम स्थिर हैं मगर फिर भी लोगों को राहत नहीं मिली है क्योंकि तेल के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर बने हुए हैं। हालांकि ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतें 68 डॉलर के ऊपर पहुंच चुकी हैं और धीरे धीरे 70 डॉलर की ओर बढ़ रहीं हैं। OPEC देशों ने भी भारत के उत्पादन में कटौती कम करने की अपील को ठुकरा दिया है। ऐसे में घरेलू बाजार में तेल की कीमतें कम होने के कोई आसार नजर नहीं आते, लेकिन सरकारों ने टैक्स नहीं घटाया तो कीमतें बढ़ जरूर सकती हैं।
कहां किस रेट पर मिल रहा तेल
दिल्ली में आज 11 मार्च को पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। पेट्रोल के दाम 91.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल के भाव 81.47 रुपये प्रति लीटर हैं। मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी नहीं हुई है। पेट्रोल के भाव 97.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल के भाव 88.60 रुपये प्रति लीटर हैं। कोलकाता में भी आज पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि नहीं हुई है। पेट्रोल के दाम 91.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 84.35 रुपये प्रति लीटर हैं। चेन्नई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा नहीं हुआ है। पेट्रोल के दाम 93.11 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 86.45 रुपये प्रति लीटर हैं। इसी तरह बेंगलुरु में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल के दाम 94.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 86.37 रुपये प्रति लीटर हैं।
राजस्थान और मध्यप्रदेश में पेट्रोल 100 के पार
फरवरी में दो राज्यों राजस्थान और मध्य प्रदेश में पेट्रोल ने 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर लिया था. राजस्थान के श्रीगंगानगर में आज भी पेट्रोल 101.84 रुपये है जो कि देश में सबसे महंगा है, जबकि डीजल 93.77 रुपये प्रति लीटर है। मध्य प्रदेश के अनूपपुर में पेट्रोल 101.59 रुपये प्रति लीटर है और डीजल 91.97 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS