Today Gold and Silver Price : सोने और चांदी की चमक पड़ी फीकी, जानें आज कितने गिरे दाम

Today Gold and Silver Price : सोने और चांदी की चमक पड़ी फीकी, जानें आज कितने गिरे दाम
X
भारतीय सर्राफा बाजारों में कई दिन की तेजी के बाद आज यानी 19 मई 2021 को सोने के भाव में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, चांदी की कीमत में भी आज जबरदस्‍त कमी आई और ये 72,000 रुपये प्रति किग्रा के नीचे आ गई।

नई दिल्ली। सोने और चांदी की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बीच आज थोड़ी राहत मिली है। ऐसे में सोना खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय सर्राफा बाजारों में कई दिन की तेजी के बाद आज यानी 19 मई 2021 को सोने के भाव (Gold Price Today) में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, चांदी की कीमत (Silver Price Today) में भी आज जबरदस्‍त कमी आई और ये 72,000 रुपये प्रति किग्रा के नीचे आ गई। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 47,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी 73,232 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में आज गोल्‍ड के हाजिर भाव में गिरावट दर्ज की गई, जबकि चांदी के दाम भी घट गए।

आज की सोने की कीमतें (Today Gold Price)

दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने के भाव में महज 97 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई। राजधानी दिल्ली (Delhi) में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का नया भाव अब घटकर 47,853 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। इससे पहले कारोबारी सत्र में सोना 47,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने का हाजिर भाव गिरकर 1,867 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

आज की चांदी की कीमतें (Today Silver Price)

चांदी की कीमतों में आज ताबड़तोड़ गिरावट का रुख रहा। दिल्‍ली सर्राफा बाजार में बुधवार को चांदी के दाम 1,417 रुपये घटकर 71,915 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुआ। इससे पहले कारोबारी सत्र में चांदी 73,232 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में आज चांदी के भाव में भी कमी आई और ये 27.88 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

Tags

Next Story