Today Gold and Silver Price : सोने और चांदी के आज भी गिरे दाम, जानें नई कीमतें

Today Gold and Silver Price : सोने और चांदी के आज भी गिरे दाम, जानें नई कीमतें
X
कमजोर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे स्थानीय वायदा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव (Today Gold Price) 237 रुपये की गिरावट के साथ 48,887 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।

नई दिल्ली। देश में सोने और चांदी के खरीदारों के लिए अच्छी खबर है। लगातार सोने और चांदी में गिरावट का दौर जारी है। कमजोर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे स्थानीय वायदा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव (Today Gold Price) 237 रुपये की गिरावट के साथ 48,887 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। वहीं कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को चांदी की कीमत (Today Silver Price) 459 रुपये की गिरावट के साथ 71,425 रुपये प्रति किलो रह गई।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 237 रुपये यानी 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,887 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 11,416 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,881.80 डॉलर प्रति औंस रह गई।

चांदी का भाव

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 459 रुपये यानी 1.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 71,425 रुपये प्रति किलो रह गया। इस वायदा अनुबंध में 10,987 लॉट के लिये सौदे किये गये। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.83 प्रतिशत की हानि के साथ 27.77 डालर प्रति औंस रह गया।

Tags

Next Story