Today Gold and Silver Price : आज सोने-चांदी की कीमतें बढ़ीं, जानें आज भारतीय बाजार में किस रेट पर मिल रहा गोल्ड

Today Gold and Silver Price : आज सोने-चांदी की कीमतें बढ़ीं, जानें आज भारतीय बाजार में किस रेट पर मिल रहा गोल्ड
X
भारतीय सर्राफा बाजार में आज यानी 26 जुलाई 2021 को सोने के भाव में तेजी का रुख रहा। इससे सोना 46,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंचकर बंद हुआ। वहीं, चांदी की कीमत में भी आज उछाल दर्ज किया गया।

नई दिल्ली। देश में महंगाई की मार हर चीज पर पड़ रही है। चाहे खाने-पीने की चीजें हों या फिर कच्चा तेल सभी पर महंगाई की दोहरी मार आम आदमी को झेलनी पड़ रही है। अब सोने और चांदी पर भी महंगाई का असर दिखने लगा है। भारतीय सर्राफा बाजार में आज यानी 26 जुलाई 2021 को सोने के भाव (Gold Price Today) में तेजी का रुख रहा। इससे सोना 46,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंचकर बंद हुआ। वहीं, चांदी की कीमत (Silver Price Today) में भी आज उछाल दर्ज किया गया। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi bullion market) में सोना 46,584 रुपये प्रति10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी 65,684 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार (International Market) में गोल्‍ड के दाम में आज तेजी दर्ज की गई, जबकि चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव नहीं हुआ।

आज सोने की नई कीमत

दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi bullion market) में सोमवार को सोने के भाव में 169 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई। राजधानी दिल्ली में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का नया भाव आज 46,753 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचकर बंद हुआ। वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने की कीमत आज बढ़कर 1,808 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

आज चांदी की कीमत

चांदी की कीमत में भी आज तेजी दिखाई दी। दिल्ली में सोमवार को चांदी के दाम 396 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 66,080 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए। वहीं, International Market में चांदी के दाम में आज बड़ा बदलाव नहीं हुआ और ये 25.32 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

Tags

Next Story