Today Petrol Diesel Price : लगातार चौथे दिन तेल के दामों में लगी आग, 102 के पार हुआ पेट्रोल, जानें आज कितने बढ़े रेट

Petrol-Diesel Price: देश में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने आम आदमी का तेल निकाल दिया है। तेल कंपनियों ने आज लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी की है। डोमेस्टिक मार्केट में सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (Oil marketing companies (OMCs) ने आज फिर तेल के दाम में बढ़ोतरी की है। देश की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 28 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम 31 पैसे लीटर बढ़ गए हैं। मार्च-अप्रैल महीने में तेल के दाम स्थिर रहे हैं या फिर दाम में कटौती की गई। मार्च महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तीन बार कटौती हुई थी। 24 मार्च को पेट्रोल की कीमत में 18 पैसे और डीजल की कीमत में 17 पैसे की कमी की गई थी। 25 मार्च को डीजल 20 पैसे और पेट्रोल 21 पैसे सस्ता हुआ था। वहीं 30 मार्च को पेट्रोल 22 पैसे और डीजल 23 पैसे प्रति लीटर तक सस्ता हुआ था।
यहां 102 के पार बिक रहा पेट्रोल
देश के कई शहर ऐसे हैं जहां पेट्रोल आज 102 रुपये से भी ज्यादा महंगा बिक रहा है। राजस्थान के Sri Ganganagar में आज पेट्रोल का रेट 102.15 रुपये प्रति लीटर है। जबकि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अनूपपुर में पेट्रोल का रेट 101.86 रुपये प्रति लीटर है। मध्य प्रदेश के ही Nagarabandh में पेट्रोल 102.40 रुपये में मिल रहा है। मध्य प्रदेश के रीवा में भी पेट्रोल 101.49 रुपये प्रति लीटर है, यहां छिंदवाड़ा में भी पेट्रोल 101.13 रुपये प्रति लीटर है।
पिछले चार दिनों में इतने बढ़े दाम
पिछले 2 महीने से देश के कई राज्यों में विधान सभा चुनाव और उत्तर प्रदेश में पंचायती चुनाव की प्रक्रिया चल रही थी। लिहाजा कच्चे तेल के दाम में उबाल आने के बाद भी डोमेस्टिम मार्केट में तेल के दाम नहीं बढ़े। हालांकि इस दौरान कच्चे तेल के दाम में गिरावट आने पर पेट्रोल डीजल के दाम घटाए गए थे। 4 दिन में पेट्रोल 90 पैसे और डीजल 1 रुपये महंगा हो गया है।
जानिए अपने शहर में आज के तेल के रेट
दिल्ली (Delhi) में आज 7 मई को पेट्रोल के दाम 28 पैसे बढ़कर 91.27 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 31 पैसे बढ़कर 81.73 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं। मुंबई (Mumbai) में पेट्रोल के भाव 27 पैसे बढ़कर 97.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल के भाव 33 पैसे बढ़कर 88.82 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। कोलकाता (Kolkata) में पेट्रोल के दाम 27 पैसे बढ़कर 91.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 31 पैसे बढ़कर 84.57 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए। चेन्नई (Chennai) में पेट्रोल के दाम 25 पैसे बढ़कर 93.15 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 30 पैसे बढ़कर 86.65 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं बेंगलुरु (Bengaluru) में भी पेट्रोल के दाम 29 पैसे बढ़कर 94.30 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 33 पैसे बढ़कर 86.64 रुपये प्रति लीटर है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS