Today Petrol Diesel Price : 29 दिन बाद आज फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, यहां जानिए अपने शहर के रेट

Today Petrol Diesel Price : 29 दिन बाद आज फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, यहां जानिए अपने शहर के रेट
X
देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत में करीब 29 दिन तक शांति रहने के बाद बुधवार को भारी बढ़त की गयी है। राजधानी दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल प्रति लीटर 26 पैसे बढ़ कर 83.97 रुपये पर चला गया तो डीजल 25 पैसे महंगा होकर 74.12 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।

नई दिल्ली। पिछले 29 दिनों तक पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रहने के बाद लोगों को उम्मीद थी कि तेल पर दाम कब गिरेंगे और कब लोगों को इससे राहत मिलेगी। ऐसे में राहत के बजाए लोगों की परेशानी जरूर बढ़ गई है। आज पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर से तेजी आई है। देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत में करीब 29 दिन तक शांति रहने के बाद बुधवार को भारी बढ़त की गयी है। राजधानी दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल प्रति लीटर 26 पैसे बढ़ कर 83.97 रुपये पर चला गया तो डीजल 25 पैसे महंगा होकर 74.12 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाल के दिनों में कच्चे तेल में मजबूत का रुख देखा गया है। लंदन के ब्रेंट क्रूड का रेट 53.89 डॉलर प्रति बैरल तक चला गया है, जबकि अमेरिकी WTI क्रूड का रेट भी 50 डॉलर से ऊपर है।

यहां चेक करें अपने शहर के दाम

इंडियन ऑयल के मुताबिक देश के अन्य प्रमुख शहरों में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़त की गयी है। मुंबई में पेट्रोल 90.60 रुपये लीटर और डीजल 80.78 रुपये लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 85.44 रुपये और डीजल 77.70 रुपये लीटर तथा चैन्नई में पेट्रोल 86.75 रुपये और डीजल 79.46 रुपये लीटर है। इसी तरह नोएडा में पेट्रोल 83.88 रुपये लीटर और डीजल रुपये 74.55 लीटर तथा लखनऊ में पेट्रोल 83.80 रुपये और डीजल 74.47 रुपये लीटर है।

पिछले साल 8 दिसंबर से दाम थे स्थिर

गौरतलब है कि पिछले साल दूसरी छमाही में पेट्रोल के दाम खूब बढ़े थे. उस समय अगस्त के दूसरे पखवाड़े की शुरूआत से ही पेट्रोल की कीमतों में बढ़त का सिलसिला शुरू हुआ तो इसमें एक सितंबर तक तेजी जारी रही। इसके बाद कई बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी या बढ़त होती रही। लेकिन गत 8 दिसंबर से ही इसमें शांति ही थी।

Tags

Next Story