Today Petrol Diesel Price : घर से निकलने से पहले यहां चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम

Today Petrol Diesel Price : घर से निकलने से पहले यहां चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
X
इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में गिरवाट दर्ज की गई है। सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में दो दिन की तेजी के बाद आज लगातार दूसरे दिन कोई बदलाव नहीं किया। हालांकि इस 2 दिन में मुंबई में पेट्रोल के दाम 91 रुपये प्रति लीटर पार हो गए।

नई दिल्ली। कोरोना महामारी की वजह से घरेलू चीजों में महंगाई आसमान छूती जा रही है। पेट्रोल-डीजल की बात करें तो इनके दामों में आग लगी हुई है। हालांकि पिछले दो दिनों से तेल के रेटों में कोई फेरबदल नहीं हुई है मगर फिर भी पेट्रोल-डीजल के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर बने हुए हैं। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में गिरवाट दर्ज की गई है। सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में दो दिन की तेजी के बाद आज लगातार दूसरे दिन कोई बदलाव नहीं किया। हालांकि इस 2 दिन में मुंबई में पेट्रोल के दाम 91 रुपये प्रति लीटर पार हो गए। इन 2 दिनों में दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम 50 पैसे महंगे हो गए हैं। 6 और 7 जनवरी को पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए थे। इन दो दिनों में ही पेट्रोल के भाव 49 पैसे प्रति लीटर बढ़े थे, जबकि डीजल 51 पैसे महंगा हुआ था। 6 दिसंबर से पहले तक पेट्रोल डीजल के दाम लगातार 48 दिनों तक स्थिर रहे थे।

जानिए अपने शहर में तेल के भाव

दिल्ली में आज 16 जनवरी को पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं। पेट्रोल कल के भाव 84.70 रुपये प्रति लीटर और डीजल कल के भाव 74.88 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से आज बिक रहा है। मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी नहीं हुई। पेट्रोल के दाम 91.32 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 81.60 रुपये प्रति लीटर हैं। कोलकाता में भी आज पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि नहीं हुई है। पेट्रोल के भाव 86.15 रुपये प्रति लीटर और डीजल के भाव 78.47 रुपये प्रति लीटर हैं। चेन्नई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा नहीं हुआ है। पेट्रोल के दाम 87.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 80.19 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। इसी तरह बेंगलुरु में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी नहीं हुई है। पेट्रोल के दाम 87.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 79.40 रुपये प्रति लीटर हैं।

Tags

Next Story