Petrol Diesel Price: 8 दिन बाद फिर बढ़े डीजल के दाम, पेट्रोल के भाव जस के तस

पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर देश भर में हुए हंगामे और विरोध के बाद 8 दिनों तक तेल कंपनियों ने (Petrol-Diesel Rate) पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई इजाफा नहीं किया। वहीं मंगलवार को एक बार फिर से डीजल के दामों में तेजी आ गई है। जिसके बाद (Diesel Price) डीजल के दामों में 25 पैसे की वृद्धि कर दी गई है। वहीं पेट्रोल के दाम जस के तस बने हुए हैं। राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 80.43 रुपये है। जबकि डीजल के दाम बढ़ोतरी के बाद 80.78 रुपये प्रति लीटर हो गये हैं। इससे पहले, जून के महीने में लगातार 21 दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ था।
यह है पेट्रोल और डीजल के दाम
वहीं मंगलवार को डीजल के दामों में बढ़ोतरी के बाद मार्केट में पेट्रोल के दाम जस के तस और डीजल के बदल गये हैं। ऐसे में मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल 80.43 रुपये और डीजल 80.78 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं मुंबई में पेट्रोल के दाम 87.19 रुपये और डीज़ल 79.05 रुपये लीटर हो गया है। चेन्नई में पेट्रोल के दाम 83.63 रुपये और डीज़ल के दाम 77.91 रुपये लीटर हो गये। कोलकाता में पेट्रोल के दाम 82.10 रुपये और डीज़ल के दाम 75.89 रुपये प्रति लीटर हो गये हैं।
वहीं एक्सपर्टस की मानें तो पेट्रोल और डीजल के दामों में तेजी की वजह (Crude Oil) कच्चे तेल की कीमतों में बढोतरी होना है। जिसका असर घरेलू बाजार में डीजल की कीमतों पर दिखा है। ग्लोबली इजराइल और ईरान के बीच तनाव बढ़ने की आशंका जाहिर की जा रही है.। ऐसे में भी कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से तेजी पकड सकते हैं। जिसके चलते पेट्रोल Diesel Price दामों को लेकर तेजी आ सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS