Today Petrol Diesel Price : आम आदमी को राहत, देशभर में आज सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें अपने शहर में नए रेट

Today Petrol Diesel Price : आम आदमी को राहत, देशभर में आज सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें अपने शहर में नए रेट
X
पिछले 38 दिनों में यह दूसरी बार है जब पेट्रोल की कीमत में कमी आई है। हालांकि, इस दौरान एक बार भी पेट्रोल महंगा नहीं हुआ। यानी पिछले 38 दिनों में एक बार भी पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी नहीं हुई है।

नई दिल्ली। देश भर में आम आदमी के लिए अच्छी खबर है। तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल के दामों (Petrol- Diesel Price Today) में गिरावट की है। तेल कंपनियों ने दोनों ईंधनों (Petrol and Diesel) के भाव में 15-15 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है। पिछले 38 दिनों में यह दूसरी बार है जब पेट्रोल की कीमत में कमी आई है। हालांकि, इस दौरान एक बार भी पेट्रोल महंगा नहीं हुआ। यानी पिछले 38 दिनों में एक बार भी पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी नहीं हुई है।

एक हफ्ते में 5वीं बार घटे डीजल के दाम

बता दें कि पिछले एक हफ्ते में डीजल के दाम 5वीं बार घटाए गए हैं। दिल्ली में अब पेट्रोल का दाम (Petrol Price in Delhi) घटकर 101.49 रुपये और डीजल का 88.92 रुपये प्रति लीटर रह गया है।

इसलिए घट रहे दाम

जानकारी के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम मई के बाद अपने सबसे निचले स्तर पर हैं। यही कारण है कि देश में पेट्रोल-डीजल के दाम भी लंबे समय से स्थिर रहने के बाद अब कम हो रहे हैं। 18 अगस्त से डीजल के दाम 5 बार घटे हैं। जिसमें 4 बार कीमतों में 20 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है और 5वीं बार की कटौती में 15 पैसे प्रति लीटर की कमी आई है।

जानें अपने शहर में आज के रेट

शहरपेट्रोलडीजल
दिल्ली101.4988.92
मुंबई107.5296.48
चेन्नई99.2093.52
कोलकाता101.8291.98
पटना 103.9994.75
बेंगलुरु104.9894.34



Tags

Next Story