Today Petrol-Diesel Price : तेल कंपनियों ने जारी किए नए रेट, घर से निकलने से पहले फटाफट चेक करें नई कीमतें

Today Petrol-Diesel Price : तेल कंपनियों ने जारी किए नए रेट, घर से निकलने से पहले फटाफट चेक करें नई कीमतें
X
पिछले दो दिन कच्चे तेल की कीमतें स्थित रहने के साथ हीं आज यानी मंगलवार को भी तेल की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं हुआ है।

नई दिल्ली। देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें इस समय रिकॉर्ड ऊंचाई पर बनी हुई हैं। कच्चे तेल की कीमतों ने अब के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। लगभग हर राज्य में पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। सबसे चिंताजनक बात यह है कि अभी इसके दाम कम होने के कोई आसान नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं आज तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के रेट जारी कर दिए हैं। पिछले दो दिन कच्चे तेल की कीमतें स्थित रहने के साथ हीं आज यानी मंगलवार (20 July Petrol Diesel Rate) को भी तेल की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं हुआ है। लगातार तीन दिनों से तेल की कीमतों में कोई फेरदबल नहीं हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल का भाव (Petrol Price) 101.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम (Diesel Rate) 89.87 रुपये प्रति लीटर पर है।

जानें प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का रेट

शहरपेट्रोलडीजल
दिल्ली101.8489.87
मुंबई107.8397.45
चेन्नई102.4994.39
कोलकाता102.0893.02

19 जुलाई को ये रहे पेट्रोल-डीजल के दाम

देश में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में 19 जुलाई यानी सोमवार को बढ़ोतरी नहीं हुई। जिसकी वजह से घरेलू बाजार में पेट्रोल की कीमत और डीजल के दाम रविवार की ही तरह सोमवार को भी स्थिर रहे। सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 101.84 रुपये प्रति लीटर रहे और डीजल का रेट 89.87 रुपये प्रति लीटर रहा। बता दें कि अभी कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कोई संकेत नजर नहीं आ रहे हैं। हालांकि OPEC देशों ने तेल का उत्पादन बढ़ाने का ऐलान किया है। अब देखना यह होगा कि इससे आसमान छूती तेल की कीमतों पर क्या असर पड़ता है।

Tags

Next Story