Today Petrol-Diesel Price : एक दिन की राहत के बाद फिर मची आफत, मध्यप्रदेश में पेट्रोल सबसे महंगा, जानें नई कीमतें

नई दिल्ली। देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में लगी आग जारी है। कच्चे तेल की कीमतें आसमान छूती जा रही हैं। तेल की कीमतों में इजाफे ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है। वहीं एक दिन की राहत के बाद सरकारी तेल कंपनियों ने फिर से आम आदमी को झटका देते हुए तेल की कीमतों में इजाफा किया है। राजधानी दिल्ली (Petrol Price In Delhi) में आज (17 जुलाई, 2021) पेट्रोल 30 पैसा प्रति लीटर महंगा हुआ है। आज हुई बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। वहीं, डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। डीजल का भाव अब भी 89.87 रुपये प्रति लीटर है। वहीं मध्यप्रदेश में पेट्रोल का भाव सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 112 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है। देश में पेट्रोल की सबसे अधिक कीमत मध्यप्रदेश में ही है।
जानें आज किस रेट पर मिल रहा तेल
दिल्ली में आज पेट्रोल (Petrol Price in Delhi) 101.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल (Petrol Price in Mumbai) 107.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 97.45 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में आज पेट्रोल (Petrol Price in Kolkata) 102.08 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.02 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल (Petrol Price in Chennai) 102.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.39 रुपये प्रति लीटर है। भोपाल में पेट्रोल (Petrol Price in Bhopal) 110.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.67 रुपये प्रति लीटर है।
शुक्रवार को नहीं बढ़े थे दाम
भारतीय बाजार (Indian Market) में गुरुवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद शुक्रवार को दाम स्थिर रहे। 16 जुलाई को दिल्ली में पेट्रोल 101.54 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 89.87 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। सिर्फ मुंबई और दिल्ली में ही नहीं बल्कि चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, भोपाल और पटना में पेट्रोल के दाम 100 के पार पहुंच चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS