Today Petrol Diesel Price : आउट ऑफ कंट्रोल हुआ पेट्रोल, दिल्ली में शतक के करीब, जानें आज कितने बढ़े दाम

Today Petrol Diesel Price : आउट ऑफ कंट्रोल हुआ पेट्रोल, दिल्ली में शतक के करीब, जानें आज कितने बढ़े दाम
X
सरकारी ऑयल कंपनियों ने आम लोगों को झटका देते हुए आज फिर तेल की कीमतों में फिर बढ़ोतरी की है। आज एक बार फिर पेट्रोल की कीमतों में 35 पैसे का इजाफा हुआ है जिसके बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 99.86 रुपए हो गई है।

Petrol Diesel Price : देश में बढ़ती महंगाई ने आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है। खासकर पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने तो सारी हदें ही पार कर दी हैं। देश के कई राज्यों में तो पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार हो चुकी हैं। वहीं राजधानी दिल्ली में भी पेट्रोल की कीमत 100 रुपए के बेहद करीब पहुंच गई है। वहीं सरकारी ऑयल कंपनियों ने आम लोगों को झटका देते हुए आज फिर तेल की कीमतों में फिर बढ़ोतरी की है। आज एक बार फिर पेट्रोल की कीमतों में 35 पैसे का इजाफा हुआ है जिसके बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 99.86 रुपए हो गई है। हालांकि आज डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।

जानें अपने शहर में आज तेल की कीमत

  • दिल्‍ली में आज पेट्रोल (Petrol Price in Delhi) 99.86 रुपये और डीजल 89.36 रुपये प्रति लीटर।
  • मुंबई में पेट्रोल (Petrol Price in Mumbai) 105.92 रुपये और डीजल का दाम 96.91 रुपये प्रति लीटर।
  • कोलकाता में पेट्रोल (Petrol Price in Kolkata) 99.84 रुपये और डीजल 92.27 रुपये प्रति लीटर।
  • चेन्‍नई में पेट्रोल (Petrol Price in Chennai) 100.75 रुपये और डीजल 93.91 रुपये प्रति लीटर।
  • पटना में पेट्रोल (Petrol Price in Patna) 102.01 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर।

क्यों बढ़ रहे तेल के भाव

Oil Companies के अधिकारी वैश्विक तेल बाजारों में विकास के लिए ईंधन की कीमतों में लगातार वृद्धि का श्रेय देते हैं, जहां पिछले कुछ महीनों से उत्पाद और कच्चे तेल की कीमतें महामारी की धीमी गति के बीच मांग में वृद्धि के साथ मजबूती से उपर चढ़ रही हैं। हालांकि, भारत में ईंधन की खुदरा कीमतों पर एक करीब से नजर डालने से एक तस्वीर मिलती है कि यह उच्च स्तर के कर हैं जो ईंधन की दरों को ऐसे समय में भी ज्यादा रखते हैं, जब वैश्विक तेल की कीमतें स्थिर होती हैं।

Tags

Next Story