Today Petrol Diesel Price : आज फिर पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम, जानिए अपने शहर में तेल के भाव

Today Petrol Diesel Price : आज फिर पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम, जानिए अपने शहर में तेल के भाव
X
डोमेस्टिक मार्केट में सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा कर दिया है। कल सोमवार को पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर थे।

Petrol-Diesel Price: देश में इस कोरोना महामारी के अलावा बढ़ती महंगाई ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। खासकर पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की बात करें तो इसके दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। डोमेस्टिक मार्केट में सरकारी ऑयल मार्केटिंगकंपनियों (Oil marketing companies) ने आज पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा कर दिया है। कल सोमवार को पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर थे। देश भर में आज पेट्रोल के दाम 20 से 24 पैसे और डीजल के दाम 24 से 27 पैसे बढ़ गए हैं। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल (Petrol Price in Delhi) 23 पैसे और डीजल 25 पैसे महंगा हो गया है। इसके पहले दिल्ली में पेट्रोल 17 पैसे और डीजल 27 पैसे महंगा हो गया था।

इस महीने 14 बार बढ़ाए जा चुके हैं तेल के दाम

इस मई के महीने में अब तक 14 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए जा चुके हैं। इन दिनों में पेट्रोल 3.07 रुपये प्रति लीटर डीजल 3.59 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। इसके अलावा मध्य प्रदेश के भोपाल, अनूपपुर, राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर पार कर गए हैं। वहीं Nagarabandh में पेट्रोल के दाम 104 रुपये रुपये प्रति लीटर पार हो गए हैं।

जानें आपके शहर में आज किस रेट पर मिल रहा तेल

दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल के दाम 23 पैसे बढ़कर 93.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 25 पैसे बढ़कर 84.32 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं। मुंबई (Mumbai) में पेट्रोल के दाम 22 पैसे बढ़कर 99.71 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 27 पैसे बढ़कर 91.57 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। कोलकाता (Kolkata) में पेट्रोल 22 पैसे महंगा होकर 93.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल 25 पैसे महंगा होकर 87.16 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। चेन्नई (Chennai) में पेट्रोल के दाम 20 पैसे बढ़कर 95.06 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 24 पैसे बढ़कर 89.11 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। इसी तरह बेंगलुरु (Bengaluru) में पेट्रोल के दाम 24 पैसे बढ़कर 96.55 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.33 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

Tags

Next Story