Today Petrol Diesel Price : तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम, घर छोड़ने से पहले यहां देखें नई कीमतें

Today Petrol Diesel Price : तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम, घर छोड़ने से पहले यहां देखें नई कीमतें
X
आज यानी सोमवार (26 जुलाई) को लगातार 9वें दिन भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई चेंज नहीं किया है। यानी आज भी देशभर के अलग-अलग पंपों पर पेट्रोल और डीजल पुराने रेट पर ही बेचा जाएगा।

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस (Corona Virus) का प्रकोप कम होते ही जो महंगाई बढ़ी है उसने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है। लगभग हर चीज पर महंगाई की मार से लोगों की परेशानियों में इजाफा हो रहा है। खासकर पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) की बात करें तो इसने तो लोगों का तेल ही निकाल कर रख दिया है। सभी राज्यों में कच्चे तेल की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर बनी हुई हैं। हांलाकि आज यानी सोमवार (26 जुलाई) को लगातार 9वें दिन भी तेल कंपनियों (Oil Companies) ने पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई चेंज नहीं किया है। यानी आज भी देशभर के अलग-अलग पंपों पर पेट्रोल और डीजल पुराने रेट पर ही बेचा जाएगा।

जानें अपने शहर में आज तेल के दाम

  • दिल्ली में आज पेट्रोल 101.84 प्रति लीटर और डीजल 89.87 प्रति लीटर है।
  • मुंबई में आज पेट्रोल 107.83 प्रति लीटर और डीजल 97.45 प्रति लीटर है।
  • कोलकाता में आज पेट्रोल 102.08 प्रति लीटर और डीजल 93.02 प्रति लीटर है।
  • भोपाल में आज पेट्रोल 110.20 प्रति लीटर और डीजल 98.67 प्रति लीटर है।
  • चेन्नई में आज पेट्रोल 102.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.39 प्रति लीटर है।
  • बेंगलुरु में आज पेट्रोल 105.25 प्रति लीटर और डीजल 95.26 प्रति लीटर है।

इन राज्यों में 100 के पार पेट्रोल

देश के 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के भाव से मिल रहा है। जुलाई महीने में तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 9 बार और डीजल की कीमतों में 5 बार बढ़ोतरी की है। बताते चलें कि जुलाई में एक दिन ऐसा भी आया जब डीजल के दाम में कटौती भी की गई है। जुलाई के अलावा जून और मई में पेट्रोल और डीजल कीमत में 16 बार इजाफा किया गया था।

Tags

Next Story