Today Petrol Diesel Price : दो दिन की शांति के बाद आज फिर तेल के दामों में हुई बढ़ोतरी, जानें नई कीमतें

Today Petrol Diesel Price : दो दिन की शांति के बाद आज फिर तेल के दामों में हुई बढ़ोतरी, जानें नई कीमतें
X
दो दिन की शांति के बाद आज फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आग लगी है। सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 35 पैसे और डीजल में प्रति लीटर 15 पैसे की बढ़ोतरी की है।

नई दिल्ली। देशभर में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों (Petrol-Diesel Price Hike) ने लोगों की परेशानी को दोगुना कर दिया है। पूरे देश में ही कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर बनी हुई हैं। वहीं दो दिन की शांति के बाद आज फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आग लगी है। सरकारी तेल कंपनियों (Oil Companies) ने पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 35 पैसे और डीजल में प्रति लीटर 15 पैसे की बढ़ोतरी की है। दिल्ली में गुरुवार को इंडियन ऑयल (Indian Oil Corporation) के पंप पर पेट्रोल 101.54 रुपये प्रति लीटर पर जबकि डीजल भी 89.87 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया।

चार मई से अब तक इतना महंगा हो चुका है तेल

बीते चार मई से अब तक कच्चे तेल की कीमतों में इस कदर बढ़ोतरी हुई है कि लोगों के पसीने छूट गए है। चार मई से अब तक पेट्रोल 11.22 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। वहीं डीजल में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं सबसे परेशान करने वाली बात यह है कि पेट्रोलियम मंत्रालय (Petrolium Ministry) से लगातार ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि अभी इन बढ़ती कीमतों पर लगाम नहीं लगने वाला है।

जानें अपने शहर में आज तेल के दाम

शहरपेट्रोलडीजल
दिल्ली101.5489.87
मुंबई107.5497.45
कोलकाता101.7493.02
चेन्नई102.2394.39

कैसे बदलती हैं कीमतें

आपको बता दें कि रोजाना सुबह छह बजे Petrol Diesel की कीमतों में बदलाव होता है। प्रतिदिन सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty), डीलर कमीशन (Dealer Commission) और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

Tags

Next Story