Today Petrol Diesel Price : पेट्रोल के बढ़ते दामों ने निकाला आम आदमी का तेल, आज फिर बढ़े रेट, दिल्ली में 90 के पार

Today Petrol Diesel Price : पेट्रोल के बढ़ते दामों ने निकाला आम आदमी का तेल, आज फिर बढ़े रेट, दिल्ली में 90 के पार
X
राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत 31 पैसे और डीजल की कीमत 33 पैसे बढ़ गई है। जिसके बाद अब दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 90 रुपए 19 पैसे और एक लीटर डीजल की कीमत 80.60 रुपए पहुंच गई है। इस महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 13वीं बार बढ़ी हैं।

नई दिल्ली। देश में बेलगाम हो चुके पेट्रोल डीजल (Petrol Diesel) के रेट कम होने के बजाए और बढ़ रहे हैं। लगातार 11वें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं। पेट्रोल भरवाते समय आम आदमी का तेल निकल रहा है। ऐसी महंगाई ने हर किसी की परेशानी बढ़ा दी है। राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत 31 पैसे और डीजल की कीमत 33 पैसे बढ़ गई है। जिसके बाद अब दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 90 रुपए 19 पैसे और एक लीटर डीजल की कीमत 80.60 रुपए पहुंच गई है। इस महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 13वीं बार बढ़ी हैं।

जानिए प्रमुख शहर में आज के रेट

दिल्ली में लगातार 10 दिनों में पेट्रोल 3.24 रुपये लीटर महंगा हो गया है, जबकि डीजल के दाम में 3.49 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। मुंबई में पेट्रोल 96.57 रुपए और डीजल 87.62 रुपए प्रति लीटर, प्रीमियम पेट्रोल- 99.17 प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 91.41 रुपए, डीजल 84.19 रुपए प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 92.25 और डीजल 85.63 प्रति रुपये लीटर है।

फिलहाल सरकार एक्साइज ड्यूटी घटाने पर नहीं कर रही विचार

बता दें कि सरकार अभी एक लीटर पेट्रोल पर 32.90 रुपए एक्साइज ड्यूटी लगा रही है। केंद्र ने साफ कर दिया है कि फिलहाल सरकार एक्साइज ड्यूटी घटाने पर विचार नहीं कर रही है। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संसद में कहा था कि पेट्रोलियम उत्पादों पर एक्साइज ड्यूटी घटाने का फिलहाल कोई विचार नहीं है। वैश्विक बाजार में कोविड संकट के बाद पहली बार कच्चे तेल का भाव 65 डॉलर प्रति बैरल तक चला गया है। भारत को पेट्रोलियम ईंधन की जरूरत के लिए 80 प्रतिशत आयात पर निर्भर करना पड़ता है।

Tags

Next Story