Today Petrol Diesel Price : लगातार 5वें दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली-मुंबई में बढ़ोतरी का टूटा रिकॉर्ड, जानें आज के रेट

नई दिल्ली। देश में महंगाई की मार आम लोगों पर इतनी पड़ रही है कि ये सभी के लिए परेशानी का सबब बन गया है। खास कर पेट्रोल डीजल (Petrol Diesel) की बात करें तो इनके दामों में तो ऐसी आग लगी हुई है 'जो बुझाए न बुझे और जलाए न जले'। तेल की कीमतें कम होने के बजाए बढ़ रही हैं। देश में लगातार पांचवें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। राजधानी दिल्ली (Delhi) में आज डीजल की कीमत में 30 पैसे की बढ़ोतरी हुई है, जबकि अन्य शहरों में भी कीमतें काफी बढ़ी हैं। दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल की कीमत अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। मंगलवार से लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं।
कहां किस रेट पर मिल रहा तेल
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, आज दिल्ली में पेट्रोल का भाव 88.44 रुपये प्रति लीटर है, जबकि मुंबई में 94.93 रुपये लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का रेट 89.73 रुपये लीटर है और चेन्नई में 90.70 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल की बात करें तो दिल्ली में डीजल आज 78.74 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। मुंबई में डीजल का रेट 85.70 प्रति लीटर है, कोलकाता में डीजल के दाम 82.33 रुपये प्रति लीटर हैं, चेन्नई में डीजल 83.86 रुपये प्रति लीटर है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल का भाव 95 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गया है। कच्चे तेल के दाम में आगे और बढ़ने पर पेट्रोल का भाव 100 रुपये प्रति लीटर को भी पार कर सकता है। हालांकि, कच्चे तेल के दाम में फिर दो सत्रों से नरमी बनी हुई है जिससे दोनों वाहन ईंधनों के भाव में जारी बढ़ोतरी पर फिर लगाम लगने की उम्मीद की जा सकती है।
असम में पेट्रोल, डीजल, शराब की कीमतों में कमी
असम में पेट्रोल और डीजल 5 रुपये सस्ता हो गया है, जबकि शराब पर 25 फीसदी अतिरिक्त उपकर भी हटा दिया जाएगा। असम सरकार ने पिछले साल कोविड-19 महामारी के चरम पर दोनों ईंधन पर लगाए गए 5 रुपये के अतिरिक्त उपकर को हटा दिया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS