Today Petrol Diesel Price : महंगाई से मिली राहत, आज घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें अब किस रेट पर मिल रहा तेल

आसमान छूते जा रहे पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) के दामों में आम जनता को आज (मंगलवार को) कुछ राहत मिली है। पांच दिनों के बाद तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल डीजल की कीमतों में कटौती की है। आज सुबह 30 March 2021 को तय हुई कीमतों के अनुसार पेट्रोल 22 पैसे और डीजल 23 पैसे सस्ता हुआ। दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल का दाम 90.56 रुपये जबकि डीजल का दाम 80.87 रुपये प्रति लीटर है। वहीं मुंबई (Mumbai) की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत 96.98 रुपये व डीजल की कीमत 87.96 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह कोलकाता में पेट्रोल का दाम 90.77 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल का दाम 83.75 रुपये जबकि चेन्नई में पेट्रोल 92.58 रुपये और डीजल की कीमत 85.88 रुपये प्रति लीटर है।
कच्चे तेल की कीमतों में एक बार फिर आई नरमी
पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की उम्मीद एक बार फिर दिखने लग गई है। दरअसल कच्चे तेल की कीमतों में एक बार फिर नरमी का रुख दिखने लगा है। ब्रेंट क्रूड की कीमत 63 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गई है। कीमतों में गिरावट स्वेज नहर में रास्ता साफ होने के संकेतों की वजह से दर्ज हुई है। आज ब्रेंट क्रूड की कीमत 63.13 डॉलर प्रति बैरल के दिन के निचले स्तर तक पहुंच गई।ॉ
पिछले सत्र में ब्रेंट क्रूड 64.57 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बंद हुआ था। मार्च के महीने में ही कीमत 71.38 डॉलर प्रति बैरल के स्तर तक पहुंच गई थी। वहीं गिरावट आने पर कीमत बीते हफ्ते ही 60 डॉलर प्रति बैरल के पास पहुंच गई थी। हालांकि स्वेज नहर में कंटेनर शिप के अटकने से तेल सप्लाई पर असर की आशंका के बाद कीमतों में एक सत्र के दौरान ही 4 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई थी, जिसमें अब नरमी का रुख है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS