अब टोल प्लाजा पर नहीं करना होगा इंतजार, नितिन गडकरी ने बताया सरकार का नया प्लान

अब टोल प्लाजा पर नहीं करना होगा इंतजार, नितिन गडकरी ने बताया सरकार का नया प्लान
X
टोल प्लाजा पर अब वाहन चालकों को लंबा इंतजार नही करना पड़ेगा। सरकार ऑटोमेटेड टोल प्लाजा सिस्टम पर काम कर रही है। इस सिस्टम के लागू होने से टोल टैक्स नंबर प्लेट से कटेगा।

अब आपको टोल टैक्स (toll tax) कटवाने के लिए टोल प्लाजा (toll plazas) पर लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा। टोल प्लाजा पर यात्रियों की सुविधा के लिए सरकार ऑटोमेटिक प्रणाली (toll plaza automatic system) को लाने पर काम कर रही है। इसके बाद गाड़ी के नंबर प्लेट (vehicle number plate) से टोल वसूला जाएगा। इसको लेकर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने विस्तार में जानकारी दी हैं।

केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 19वीं इंडो-यूएस इकोनॉमिक समिट में जानकारी देते हुए बताया कि टोल प्लाजा पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर कैमरा तकनीक (automatic number plate reader camera technology) को लागू करने पर काम किया जा रहा है। यह पायलट प्रोजेक्ट ऑटोमेटेड नंबर प्लेट और सैटेलाइट प्रणाली (satellite system) पर आधारित होगा। ऑटोमेटेड तकनीक के बाद टोल प्लाजा पर लगे कैमरे नंबर प्लेट के जरिए ही टोल टैक्स लेने का काम होगा।

टोल प्लाजा होंगे ट्रैफिक फ्री

नितिन गडकरी ने कहा कि ऑटोमेटेड टोल प्लाजा सिस्टम को लाने के पीछे दो प्रमुख उद्देश्य हैं। सबसे पहले तो इस तकनीक के बाद टोल प्लाजा पर गाड़ियों की भीड़ कम होगी और यात्रियों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। दूसरा यह कि वाहन चालक को उपयोग के जितना ही टोल टैक्स देना होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को इलेक्ट्रिक रुप में विकसित करने पर जोर दे रही है। बता दें कि साल 2018-19 के समय में टोल प्लाजा पर वाहनों को करीब 8 मिनट तक का इंतजार करना पड़ता था। इसके बाद फास्टैग की शुरुआत होने से यह समय घटकर 47 सेकंड पर पहुंच गया। सरकार अब ऑटोमेटेड तकनीक से इस समय को और कम करने पर विचार कर रही है।

कुछ ही समय पहले राज्यसभा में नितिन गडकरी ने टोल प्लाजा पर सैटेलाइट आधारित तकनीक को लाने की बाद भी कहीं थी। उन्होंने कहा था कि सरकार सैटेलाइट आधारित टोल सिस्टम को लाने पर विचार कर रही है, इस तकनीक के जरिए कार में जीपीएम सिस्टम लगा होगा और टोल सीधे कार चालक के बैंक अकाउंट से कट जाएगा। दूसरी तकनीक गाड़ी के नंबर प्लेट से जुड़ी होगी, यानी नंबर प्लेट के जरिए टोल टैक्स कटेगा।

Tags

Next Story