देश की सबसे अधिक माइलेज देने वाली 5 Car, जेब की बोझ को करेगा कम

Best Mileage Car: महंगाई के इस जमाने में गाड़ी से घूमना जेब पर काफी असर डालता है। पेट्रोल और डीजल की कीमत आसमान छू रही है। ऐसे में कार से सफर करना महंगा साबित होता है। आपके पास जो कार होगी, संभावना है कि वो 20 से अधिक माइलेज नहीं देती होगी। ऐसे में माइलेज की समस्या सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है, लेकिन आज हम आपको इन समस्याओं से निजात दिलाने वाले हैं। आज हम आपके लिए 5 ऐसी कारों की सूची लेकर आए हैं, जो सबसे बेहतर माइलेज देती है। ये कार भारत की सबसे अधिक माइलेज देने वाली कार है। यहां देखें कारों के नाम और उनके फीचर्स।
सबसे अधिक माइलेज देने वाली कारों की सूची
1st Position: इस सूची में पहले स्थान पर Maruti Suzuki S-Presso कार है। यह पारंपरिक छोटे इंजन के साथ आने वाली हल्की कार है। कंपनी ने दावा किया है कि यह कार 25 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस कार की कीमत 4.26 लाख रुपये से लेकर 6.12 लाख रुपये के बीच है।
2nd Position: इस सूची में दूसरे स्थान पर Maruti Suzuki Grand Vitara कार है। लोगों को इस कार की लूक काफी पसंद आती है। वहीं, बेहतर लूक के साथ अच्छा माइलेज इस कार की बड़ी खासियत है। यह कार 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
3rd Position: इस सूची में तीसरे स्थान पर Maruti Suzuki Wagon R कार है। यह कार देश में सबसे अधिक बिकने वाली कारों में से एक है। इस कार के अधिक बिकने का एक बड़ा कारण माइलेज भी है। यह कार 25.19 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
4th Position: इस सूची में चौथे स्थान पर Maruti Suzuki Celerio है। इस कार में कंपनी का नया फ्यूल एफिशिएंट सीरीज इंजन मिलता है। यह कार 26 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
5th Position: इस सूची में पांचवें स्थान पर Honda City है। यह कार एक हाइब्रिड वर्जन है, जो सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली सेडान कारों में से एक है। यह कार देश की दूसरी सबसे फ्यूल एफिशिएंट हाइब्रिड कार है। होंडा सिटी हाइब्रिड 27.13 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
ये भी पढ़ें...Twitter के फीचर्स में बड़ा अपडेट, Audio-Video कॉलिंग सुविधा होगी शुरू
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS