EV Scooter: फेस्टिवल महीने में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री में भारी उछाल, ये पांच कंपनियां रहीं अव्वल

EV Scooter: फेस्टिवल महीने में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री में भारी उछाल, ये पांच कंपनियां रहीं अव्वल
X
भारतीय बाजार में अक्टूबर के महीने में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ दर्ज हुई है। फेस्टिवल सीजन में 75000 यूनिट्स ईवी दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई है। पिछले महीने के मुकाबले सेल में काफी अच्छी बढ़ोतरी दर्ज हुई है।

EV Scooter Sales October 2022: भारत में इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bikes) और कार की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। फेस्टिवल महीने में देखा गया कि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EVs) ने अच्छी ग्रोथ के साथ कारोबार किया। ग्राहकों ने अच्छी संख्या में इलेक्ट्रिक वाहनों (electric vehicles) की खरीदारी की। इस बीच अक्टूबर के महीने में ईवी स्कूटर की सेल (EV scooters sales) के आंकड़े सामने आए हैं।

भारतीय बाजार में अक्टूबर के महीने में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ दर्ज हुई है। फेस्टिवल सीजन में 75000 यूनिट्स ईवी दोपहिया वाहनों बिके हैं। पिछले महीने के मुकाबले सेल में काफी अच्छी बढ़त दर्ज हुई है। ग्राहकों ने सबसे ज्यादा ओला कंपनी के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदना पसंद किया। आगे खबर में जानिए कि किस कंपनी ने कितनी बाइक्स की सेल की।

Ola: दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन बेचने के मामले में ओला कंपनी नंबर वन पर रही। कंपनी ने दावा किया कि उनके द्वारा अपनी S1 और S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की 20000 युनिट बिकी। हालांकि वाहन पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक, ओला ने अक्टूबर के महीने में 15065 यूनिट्स ईवी टू-व्हीलर की बिक्री की है।


Okinawa Auto-Tec: ओला के बाद इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में ओकिनावा ने सबसे ज्यादा यूनिट्स सेल की। कंपनी ने अक्टूबर के महीने में अपनी अब तक की सबसे ज्यादा यूनिट्स को बेचने का रिकॉर्ड भी बनाया। कंपनी ने बताया कि उनके द्वारा अक्टूबर के महीने में 17531 यूनिट्स दोपहिया इलेक्ट्रिक व्हीकल की सेल की गई।


Ampere: टू व्हीलर ईवी निर्माता एम्पीयर के स्कूटर की भी मार्केट में अच्छी डिमांड देखने को मिली। एम्पीयर ने 9173 यूनिट्स इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की है।


Hero: देश की सबसे पॉपुलर दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो इस लिस्ट में चौथे नंबर पर रही है। कंपनी ने अक्टूबर के महीने में 8348 यूनिट्स की बिक्री की है।


Ather Energy Electric: अक्टूबर के महीने में एथर एनर्जी की सेल में दोगुनी बढ़ोत्तरी देखने को मिली। 8213 यूनिट्स सेल करने के साथ ही लिस्ट में पांचवे नंबर पर जगह बनाई।



Tags

Next Story