मालिक बनते ही Elon Musk के हर दिन बढ़ रहे लाखों Followers, जानें Twitter के Top 5 अकाउंट्स के नाम

एलन मस्क के बॉस बनने के बाद से ही Twitter पर कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं। मालिक बनने के बाद से ही मस्क कई बड़े फैसले ले रहे हैं। इस बीच एक देखा जा रहा है कि ट्विटर टेकओवर (Twitter Takeover) करने के बाद से ही एलन मस्क (Elon Musk) के फॉलोअर्स में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को लेकर आंकड़े जारी करने वाली सोशल ब्लेड वेबसाइट के मुताबिक, एलन मस्क के ट्विटर फॉलोअर्स (Elon Musk Twitter followers) में इन दिनों तेजी से बढ़त हो रही है। 28 अक्टूबर के दिन उनके 8 लाख फॉलोअर्स बढ़े हैं। इसके बाद मस्क के फॉलोअर्स में 29 अक्टूबर को 6 लाख, 30 अक्टूबर को 4 लाख और 31 अक्टूबर को 4 लाख की बढ़ोतरी देखने को मिली है। बता दें कि एलन मस्क ने 27 अक्टूबर के दिन ट्विटर पर टेकओवर किया था। इस दिन उनके 2.7 लाख फॉलोअर्स बढ़े थे।
मस्क के फॉलोअर्स बढ़ और अन्य स्टार्स के घट रहे
अगर हम एक महीने के ट्विटर फॉलोअर्स के डाटा को देखें तो एलन मस्क के अलावा अन्य बड़े स्टार्स के फॉलोअर्स कम हो रहे हैं। बीते एक महीने में एलन मस्क के फॉलोअर्स में 57 लाख का उछाल देखने को मिला है। जबकि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा के 38 हजार फॉलोअर्स कम हुए हैं। इनके अलावा सिंगर जस्टिन बीबर को एक लाख फॉलोअर्स, कैटी पेरी को 23 हजार फॉलोअर्स का नुकसान हुआ है। हालांकि इस दौरान क्रिस्टियानो रोनाल्डो के 6 लाख, Taylor Swift के 4 लाख, Ariana Grande के 3 लाख, लेडी गागा के मात्र 23 हजार और रिहाना के 4 लाख फॉलोअर्स बढ़े हैं।
ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले स्टार
1. पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा: 13.34 करोड़ फॉलोअर्स
2. सिंगर जस्टिन बीबर: 11.38 करोड़ फॉलोअर्स
3. एलन मस्क: 11.34 करोड़ फॉलोअर्स
4. हॉलीवुड सिंगर कैटी पेरी: 10.89 करोड़ फॉलोअर्स
5. इंटरनैशनल पॉप स्टार रिहाना: 10.7 करोड़ फॉलोअर्स
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS