ये 5 हैं शानदार माइलेज और कीफायती वाली Top CNG Cars!

आपने ये तो सुना ही होगा कि "हाथ खरीदना आसान है लेकिन उसे पालना बेहद मुश्किल" कुछ ऐसा ही अब पेट्रोल-डीजल से चलने वाली कार को खरीदने पर आप महसूस कर सकते हैं। इनके बढ़ते दाम के चलते हर वाहन चालक की जेब पर असर पड़ रहा है। ऐसे में कई चालक सीएनजी कार (Cheapest CNG Cars in India) खरीदने का सोच रहे हैं तो कुछ इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना चाहते हैं। अगर उनमें से हैं जो सीएनजी से चलने वाली कार खरीदना चाहते हैं जो सस्ती होेने के साथ अच्छी भी हो तो ऑटो बाजार में ऐसी कार्स मौजूद हैं।
जी हां, भारतीय ऑटो बाजार में 5 ऐसी टॉप कारें (Top CNG Cars) मौजूद हैं जो बेस्ट माइलेज देने के साथ कीमत के मामले में भी काफी कम होती हैं। आज हम आपको इन्हीं 5 सीएनजी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे खरीदना आपको महंगा नहीं बल्कि सस्ते का सौदा लगेगा। आइए आपको शानदार माइलेज देने वाली कार के बारे में बताते हैं...
मारुति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto)
मारुति सुजुकी की ऑल्टो भी सीएनजी किट में उपलब्ध है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 3 लाख रुपये के करीब है। इसमें 0.8 लीटर का 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन मौजूद है। ये कार सीएनजी पर 31.59 किलो मीटर तक दूरी तय कर सकती है।
मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR)
मारुति सुजुकी वैगनआर भी सीएनजी में उपलब्ध है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 4.93 लाख रुपये है। प्रति लीटर सीएनजी पर ये कार 32.52 किलो मीटर तक की दूरी तय करती है। इसमें 1.0 और 1.2 लीटर का इंजन है। ये कार इन अलग लीटर इंजन के ऑप्शन के साथ मिलती है।
हुंडई सैंट्रो (Hyundai Santro)
हुंडई सैंट्रो की सीएनजी वेरिएंट कार भी शानदार माइलेज देती है। प्रति एक लीटर सीएनजी पर ये कार 29 किलो मीटर तक की दूरी तय कर सकती है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 5.90 लाख रुपये है।
मारुति सुजुकी सेलेरियो (Maruti Suzuki Celerio)
मारुति सुजुकी की सेलेरियो के सीएनजी वेरिएंट को इस साल जनवरी महीने में पेश किया गया है। इसमें 1.0 लीटर का इंजन दिया गया है। माइलेज के मामले में भी ये बेहतरीन है। सीएनजी पर ये कार 35.60 किलो मीटर तक का सफर तय कर सकती है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 6.58 लाख रुपये है।
हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस (Hyundai Grand i10 Nios)
हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस भी एक कीफायती कार मानी जाती है। इसमें 1.2 लीटर का इंजन होता है। ये 5 सीटर हैचबैक कार बेस्ट माइलेज के साथ आती है। प्रति एक लीटर सीएनजी पर ये कार 25 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS