ये हैं 4 सस्ती और शानदार CNG कारें, बेहतरीन माइलेज के साथ सिर्फ इतने लाख रुपये में ला सकते हैं अपने घर

ये हैं 4 सस्ती और शानदार CNG कारें, बेहतरीन माइलेज के साथ सिर्फ इतने लाख रुपये में ला सकते हैं अपने घर
X
अगर आपका भी प्लान CNG Car खरीदने का बन रहा है तो आप अपने बजट में मारुती सुजुकी की ये टॉप 4 सीएनजी कार खरीद सकते हैं। आइए आपको इन सीएनजी कारों की खासियत और कीमत के बारे में बताते हैं...

पेट्रोल और डिजल (Petrol-Diesel) के बढ़ते दामों के कारण अधिक्तर लोग अब सीएनी और इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर अपना रुख कर रहे हैं। भारतीय ऑटो मोबाइल मर्केट में मारुती सुजुकी कंपनी का नाम सबसे मशहूर है, जिनकी CNG कार किफायती होने के साथ बेहतरीन माइलेज भी देती हैं। अगर आपका भी प्लान सीएनजी वाहन खरीदने का बन रहा है तो आप अपने बजट में मारुती सुजुकी की ये टॉप 4 सीएनजी कार खरीद सकते हैं। आइए आपको इन सीएनजी कारों की खासियत और कीमत के बारे में बताते हैं...

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो


मारुति सुजुकी एस-प्रेसो (Maruti Suzuki S-Presso) बेहतरीन माइलेज और बजट की कार मानी जाती है। ये कार 3 सीएनजी वेरिएंट में मौजूद है। इसमें 1.0 लीटर का इंजन है जो मैक्सिमम पॉवर 59ps और 79nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत करीब 5.11 लाख रुपये है। बात करें माइलेज की तो Maruti Suzuki S-Presso CNG पर 31.2 किलोमीटर का माइलेज देती है।

मारुति सुजुकी ईको


भारतीय बाजारों में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सीएनजी कार मारुति सुजुकी ईको (Maruti Suzuki Eeco) माइलेज के मामले में बेहतरीन है। सीएनजी पर ये कार 30।47 किलोमीटर का माइलेज देती है। इसमें 1 लीटर का इंजन दिया गया है। Maruti Suzuki Eeco की एक्स शोरूम कीमत 4.38 लाख रुपये से शुरू है।

मारुति सुजुकी वैगन आर


मारुति सुजुकी वैगन आर (Maruti Suzuki Wagon R) को सीएनजी के मामले में काफी पसंद किया जाता है। 32.52 किलोमीटर का माइलेज देने वाली Wagon R की कीमत एक्स शोरूम प्राइस 5.83 लाख रुपये है। इसमें अधिकतम पावर 59 पीएस और 78 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने वाला 1.0 लीटर का इंजन है।

मारुति सुजुकी अल्टो



मारुति सुजुकी अल्टो (Maruti Suzuki Alto) कई वेरिएंट में मौजूद है। इनमें Maruti Suzuki Alto के VXi, VXi+, STD, STD(O), LXI और LXI(O) वेरिएंट है। मारुति सुजुकी अल्टो में पेट्रोल और सीएनजी दोनों मोड है। जब इसे CNG पर स्विच किया जाता है तो ये 40बीएचपी का आउटपुट देने के साथ 60एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। माइलेज की बात करें तो ये कार 31.59 किलोमीटर का माइलेज देती है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 4.82 लाख रुपये है।

Tags

Next Story