केवल 25 पैसे में ये स्कूटर तय करते हैं 1 KM तक का सफर! टॉप स्पीड समेत मिलेगा धांसू माइलेज

केवल 25 पैसे में ये स्कूटर तय करते हैं 1 KM तक का सफर! टॉप स्पीड समेत मिलेगा धांसू माइलेज
X
Top 3 High Speed Electric Scooters in India: आज हम आपको 3 ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटरके बारे में बताने जा रहे हैं, जो केवल किफायती होने के साथ बेहतरीन स्पीड और शानदार रेंज के लिए भी जाने जाते हैं...

देश में पेट्रोल की कीमत (Petrol Price in India) काफी बढ़ चुकी हैं। घर से ऑफिस या अन्य जगह जाने तक का सफर ईंधन वाहन से तय करना आम लोगों के लिए बहुत खर्चीला हो गया है। पब्लिक व्हीकल (Public Vehicle) या बिना वाहन के सफर करना आसान नहीं है, जिसके कारण एक ही विकल्प हमारे पास बचता है जो कि वाहन का इस्तेमाल करना है। ऐसी परिस्थिति में हम आपको वाहन का इस्तेमाल न करें सलाह तो बिल्कुल नहीं देंगे, लेकिन हां ये जरूर कह सकते हैं कि आप इसका दूसरा विकल्प चुन सकते हैं।

पेट्रोल के खर्च से बचने का एक तरीका इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle in India) पर आ जाना हो सकता है। इससे आपकी जेब पर नाम भर का असर पड़ेगा। जहां एक लीटर पेट्रोल आपको 100 रुपये से ऊपर कीमत में मिलेगा, वहीं अगर इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooters in India) से 400 किलोमीटर जाएंगे तब जाकर 100 रुपये खर्च होंगे। जी हां, आज हम आपको 3 ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooters) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो केवल किफायती होने के साथ बेहतरीन स्पीड (Top 3 High Speed Electric Scooters in India) और शानदार रेंज (Electric Scooters Range) के लिए भी जाने जाते हैं...

एथर 450 एक्स (Ather 450X)

शानदार स्पीड और रेंज के अलावा किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर में Ather 450X का नाम शामिल है। सिंगल चार्जिंग पर ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 85 किलो मीटर तक का सफर तय करता है। बात करें अगर टॉप स्पीड की तो ये 90 kmph है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1 लाख 33 हजार रुपये से कम है। ये स्कूटर 30 पैसे में 1 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकता है। इसमें 2.9 kWh की बैटरी है। फुल चार्ज पर यह 85 किलोमीटर तक चलता है। इसमें 90 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। किफायत की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 1 किलोमीटर यात्रा करने का खर्च 35 पैसा आता है।

टीवीएस आईक्यूब (TVS iQube)

किफायती के मामले में टीवीएस आईक्यूब भी शामिल है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 1 किलोमीटर तक का सफर 30 पैसे के खर्च में करता है। बात करें अगर सिंगल चार्जिंग रेंज की तो इसे आप 75 किलोमीटर तक चला सकते हैं। 2.5 kWh बैटरी के साथ आने वाले इस स्कूटर की टॉप स्पीड 78 kmph है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1 लाख रुपये के आसपास है।

ओला एस1 प्रो (OLA S1 Pro)

ओला एस1 प्रो का नाम भारतीय ऑटो बाजार में सबसे तेज रफ्तार में चलने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर में शामिल है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1,10,149 रुपये है। ये केवल 25 पैसे खर्च में 1 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकता है। इसकी टॉप स्पीड 115 kmph है। 3.97 kWh की बैटरी वाला ये स्कूटर 135 किलोमीटर तक रेंज देता है।

Tags

Next Story