भारत में लॉ़न्च होने के लिए तैयार ये मेड इन इंडिया मोटरसाइकिल, जानिए क्या है फीचर्स और कीमत?

भारत में लॉ़न्च होने के लिए तैयार ये मेड इन इंडिया मोटरसाइकिल, जानिए क्या है फीचर्स और कीमत?
X
भारत की पहली ई-बाइक (First E-Bike in India) टॉर्क क्रेटोस (Tork Kratos) रिपब्लिक डे 26 जनवरी को लॉन्च होगी। ये इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल (Electric Motorcycle) पूर्ण तौर पर मेड इन इंडिया (Made in India E-Bike) है।

अगर आप भी कर रहे हैं टॉर्क मोटर्स (Tork Motors) की शानदार इलेक्ट्रिक बाइक का इंतजार तो बस जल्द ही आपका ये वेटिंग टाइम खत्म होने जा रहा है। पुणे स्थित टॉर्क मोटर्स अपनी टॉर्क क्रेटोस (Tork Kratos) को इसी महीने लॉन्च करने की तैयारी में है। टी6एक्स नामक (TORK T6X New Name) इस बाइक को अब टॉर्क क्रेटोस (Tork Kratos Launch Date in India) के नाम से बाजार में उतारा जाएगा। टॉर्क मोटर्स की इलेक्ट्रिक बाइक टॉर्क क्रेटोस (Tork Kratos E-Bike) 26 जनवरी, 2022 में लॉन्च की जाएगी। हाल ही में, टेस्टिंग के दौरान की इसकी तस्वीरे सामने आई थीं।

भारत की पहली मेड इन इंडिया बाइक

भारत की पहली ई-बाइक (First E-Bike in India) टॉर्क क्रेटोस (Tork Kratos) रिपब्लिक डे 26 जनवरी को लॉन्च होगी। ये इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल (Electric Motorcycle) पूर्ण तौर पर मेड इन इंडिया (Made in India E-Bike) है। इसमें कई तरह के खास फीचर्स और बदलाव देखने को मिलेंगे। इन नए बदलावों में नई बॉडी पैनल समेत डेवलप डिजाइन लैंग्वेज सपोर्ट भी होगा।


फुल चार्जिंग पर 100KM तक का माइलेज

ई-बाइक टॉर्क क्रेटोस के रियर में एक मोनोशॉक, एक डिस्क ब्रेक और फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स शामिल है। इसमें IP67-रेटेड लिथियम-आयन बैटरी पैक होगा, जोकि एक एक नए एक्सियल फ्लक्स मोटर के साथ होगा। संभावना है कि ये ई-बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर 100 किलो मीटर की दूरी तय कर सकेगी। हालांकि, इस बाइक के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।


अगर बात करें Tork T6X प्रोटोटाइप मॉडल की तो इसे 6kW इलेक्ट्रिक मोटर के साथ पेश किया गया था, जो 8 बीएचपी और 27 एनएम तक का पीक टॉर्क जनरेट करता था। कंपनी द्वारा इसे लेकर 100 किलो मीटर प्रति घंटे का दावा किया गया था। जोकि अपने शुरुआती एक्स शुरूम कीमत 1.25 लाख रुपये में पेश किया गया था।


टॉर्क क्रेटोस की कीमत

टॉर्क क्रेटोस को करीब 1.8 से 2 लाख रुपये के बीच के एक्स शोरूम प्राइस में पेश किया जा सकता है। हालांकि, अब इसकी कीमत और खासियत की सटीक जानकारी लॉन्चिंग के दौरान ही सबके सामने आएगी। वहीं, इस ई-बाइक के पेश होने पर ओला इलेक्ट्रिक और सिंपल एनर्जी स्कूटर्स को कड़ी टक्कर मिलेगी।

Tags

Next Story