Tork Kratos ने लॉन्च की अपनी ये 2 शानदार इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए बुकिंग राशि, फीचर्स, कीमत और सबकुछ

टॉर्क मोटर्स (Tork Motors) की शानदार इलेक्ट्रिक बाइक का इंतजार आज खत्म हो गया है। कंपनी ने अपनी स्पोर्स लुक की बाइक (Tork Kratos E-Bike Launch in India) को आज यानी 26 जनवरी, बुधवार को पेश कर दिया है। कंपनी ने अपनी ई-बाइक के दो वेरिएंट को अलग-अलग नाम से लॉन्च कर दिया है। साथ ही आज से बुकिंग भी शुरू कर दी है। टॉर्क मोटर्स द्वारा लॉन्च की गई क्रोटोस (Kratos) और क्रोटोस आर (Kratos R) को आकर्षक कीमत में बाजार में उतारा गया है। ड्राइविंग रेंज के मामले में भी ये बेहतरीन मानी जा रही है। आइए आपको टॉर्क मोटर्स की इन दोनों वेरिएंट की प्री बुकिंग की टॉकन मनी और कीमत समेत अन्या जानकारी बताते हैं...
इतने रुपये देकर कर सकते हैं बुक
कंपनी की क्रोटोस और क्रोटोस आर ई-बाइक की बुकिंग आज से शुरू है। ऐसे में अगर आप भी इनमें से कोई एक बाइक खरीदना चाहते हैं तो केवल 999 रुपये की राशि देकर बुक कर सकते हैं। इसके लिए टॉर्क मोटर्स की वेबसाइट पर जाकर बुकिंग की जा सकती है।
पहले इन शहरों में शुरू होगी डिलीवरी
इस साल के अप्रैल में टोस और क्रोटोस आर की डिलीवरी शुरू हो जाएगी। कंपनी इनकी डिलीवरी देश के सभी कोनों तक करने की कोशिश करेगी, लेकिन पहले फेज में बड़े शहरों में डिलीवरी की शुरुआत होगी। इनमें दिल्ली, पुणे, मुबंई, चेन्नई और हैदराबाद शामिल है। वहीं, सेकेंड फेज में देश के अन्य शहरों को भी शामिल किया जाएगा।
क्रोटोस और क्रोटोस आर की कीमत
किमत की अगर बात की जाए तो कंपनी द्वारा दोनों बाइकों की कीमत को सब्सिडी के साथ लिस्टेड किया गया है। ऐसे में स्टैंडर्ड वेरियंट Kratos 102499 रुपये की कीमत में है। जबकि क्राटोस आर की 117499 रुपये कीमत है।
क्रोटोस और क्रोटोस आर की खासियत
इन ई-बाइकों में 4 Kwh की लीथियम ऑयन बैटरी है। फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट का फीचर केवल क्राटोस आर बाइक में है। इसमें फाइंड माय व्हीकल और जियो फेंसिंग का भी फीचर्स मौजूद हैं। इसके अलावा और भी खास फीचर्स हैं। बात करें रेंज की तो फुल चार्जिंग पर ये 120 किलो मीटर तक की रेंज देगी। जबकि, इसकी टॉप स्पीड 105 किलो मीटर तक पहुंच सकती है। केवल चार सेकेंड में ये बाइक 0 से 40 किलो मीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। कंपनी के स्टैंडर्ड मॉडलो को एक ही कलर में पेश किया गया है। वहीं, इसके टॉप मॉडल क्रोटोस आर को ज्यादा कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। इनमें व्हाइट, रेड, ब्लू और काला रंग शामिल है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS