Toyota को Maruti Suzuki से हाथ मिलाने का हुआ फायदा, कंपनी की ये दो कारें ताबडतोड़ बिकीं!

काम चाहे छोटा हो या बड़ा रिजल्ट का इंतजार हर किसी को रहता है। अगर अपने प्रोजेक्ट में हमें कामयाबी मिल जाए तो इस बढ़कर कोई और खुशी हो ही नहीं सकती है। कुछ ऐसा ही इस वक्त दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स (Toyota Kirloskar Motor) के मालिक और उससे जुड़े सभी टीम को महसूस हो रहा होगा। दरअसल, इस कंपनी की दो कारों ने बिक्री (Toyota Sales Milestone) की नई ऊंचाईयों को छुआ लिया है। जिसके बारे में खुद कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है। कंपनी के अनुसार उनकी कॉम्पैक्ट एसयूवी अर्बन क्रूजर (Compact SUV Urban Cruiser) और प्रीमियम हैचबैक कार ग्लैंजा (premium hatchback car glanza) की 1 लाख थोक बिक्री हुई है।
आपको बता दें कि टोयोटा ने अपने एसयूवी अर्बन क्रूजर और हैचबैक कार ग्लैंज़ा को मारुति सुजुकी की साझेदारी के साथ लॉन्च किया है। मारुति सुजुकी (maruti suzuki) एक ऐसी कंपनी है जिसे भारतीय लोगों द्वारा ज्यादा पसंद किया जाता है। टोयोटा की इन दोनों गाड़ियों को मारुति की बलेनो और विटारा ब्रेज के क्रॉस-बैज्ड वर्जन में पेश किया गया है। ग्लैंज़ा बलेनो और अर्बन क्रूजर विटारा ब्रेजा नामक दोनों वर्जन गाड़ियों के लिए मारुति और टोयोटा के बीच एग्रीमेंट है।
ग्लैंज़ा और अर्बन क्रूजर की ब्रिक्री के आंकड़ें
वहीं, अगर बात की जाए ग्लैंज़ा और अर्बन क्रूजर की ब्रिक्री के आंकड़ों की तो दोनों कारों की सेल में बढ़ोतरी देखने को मिली है। साल 2019 के जून के बाद टोयोटा ने ग्लैंज़ा को लॉन्च किया था। इस बीच कोरोना महामारी का भी दौर आया। ऐसे में तब से लेकर अब तक 65 हजार से ज्यादा ग्लैंज़ा सेल हो गई है। जबकि, अर्बन क्रूजर तब से अब तक 35 हाजार सेल हुई है। इसे साल 2020 के सिंतबर में लॉन्च किया गया था। इस दौरान भी कोरोना महामारी का दौर चल रहा था। 1 लाख की कुल बिक्री में कंपनी की ये दोनों कारें शामिल हैं।
टोयोटा ग्लैंजा की कीमत और खासियत
सबसे पहले आपको टोयोटा ग्लैंजा की कीमत बताते हैं। दरअसल, इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.49 लाख रुपये है। अगर Toyota Glanza के खासियत की बात करें तो ये एक हैचबैक कार है। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर का डुअलजेट माइल्ड-हाईब्रिड इंजन है। इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम में 7 इंच का टचस्क्रीन, एंड्रॉइड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले और ऑटो-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप है। इस कार में 5 स्पीड का मैनुअल और CVT गियरबॉक्स के विकल्प मौजूद हैं। बात करें मुकाबले की तो मारुति बलेनो, होंडा जैज, टाटा अल्टोज, हुंडई i20 और वोक्सवैगन पोलो जैसी कारों से इसका मुकाबला है।
टोयोटा अर्बन क्रूजर की कीमत और खासियत
Toyota Urban Cruiser की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.72 लाख रुपये है। इसमें 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और 5-स्पीड मैनुअल विकल्प हैं। इस कार में 1.5 का इंजन है, जो 105PS पावर और 138Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें मारुति सुजुकी की Vitara Brezza वाला ही इंजन मौजूद है। फिचर्स की बात करें तो Urban Cruiser में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो एसी, रेन-सेंसिंग वाइपर, एंड्रॉइड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले और पुश-बटन स्टार्ट / स्टॉप आदी फीचर्स हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS