Toyota ने इनोवा 2023 को भारत में किया पेश, हाइब्रिड सिस्टम और शानदार फीचर्स, ऐसे करें बुकिंग

ऑटोमोबाइल कंपनी टोयोटा (Toyota) ने अपनी पॉपुलर इनोवा को हाइब्रिड सिस्टम के साथ पेश कर दिया है। लंबे इंतजार के बाद स्मार्ट और एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस इनोवा हाईक्रॉस (Innova Hycross) से पर्दा उठ गया है। नई टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (Toyota Innova Highcross) की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। Innova Hycross पूरी तरह से एक नया मॉडल है। यह मोनोकॉक निर्माण (monocoque construction) पर आधारित पहली इनोवो (Innovo) है। इसमें दमदार हाइब्रिड पावरप्लांट का विकल्प भी मिलता है। कार को पेट्रोल और हाइब्रिड दोनों इंजन में पेश लाया गया है।
Toyota Innova Hycross का इंजन
नई टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस में पांचवीं पीढ़ी का सेल्फ-चार्जिंग मजबूत हाइब्रिड इलेक्ट्रिक सिस्टम मिलता है, जिसमें 2.0-लीटर का पेट्रोल इंजन है। यह अधिकतम 186PS की पावर जेनरेट करने की क्षमता रखता है। कंपनी का दावा है कि इसकी 21.1kmpl माइलेज है, जो फुल टैंक पर 1097km की रेंज देती है। कार 10 सेकंड के भीतर 0-100kmph की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। इनोवा हाइक्रॉस में एक TNGA 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन भी है, जिसे डायरेक्ट शिफ्ट CVT के साथ जोड़ा गया है। यह 174PS और 197 NM की पावर जेनरेट करता है।
Toyota Innova Hycross के फीचर्स
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस में फुल-एलईडी हेडलैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप, 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, जेबीएल साउंड सिस्टम, डुअल 10-इंच रियर टचस्क्रीन सिस्टम, बड़े अलॉय व्हील, एक पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, 360-डिग्री कैमरा, एंबियंट लाइटिंग, इंटीरियर पर फॉक्स वुड और एल्युमीनियम फिनिश, रजाई वाली लेदर सीटें, सेकंड रो कैप्टन सीटें मिलती हैं। साथ ही, नई इनोवा में ऑटो होल्ड फंक्शन, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ड्राइव मोड, कई एयरबैग, सभी यात्रियों के लिए सीटबेल्ट, एबीएस और ईबीडी जैसे सेफ्टी फीचर्स भी हैं।
Toyota Innova Hycross की कीमत और बुकिंग
टोयोटा ने अपनी नई इनोवा को GX, G (पेट्रोल इंजन), VX, ZX और ZX (O) वेरिएंट में पेश किया है। टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पेट्रोल में GX आठ सीटर, GX सात सीटर, G आठ सीटर और G सात सीटर चार ग्रेड हैं। ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Toyota Innova Hycross (टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस) को 50000 रुपये टोकन राशि का भुगतान करके बुक करवा सकते हैं। रिपोट्स की मानें तो भारत में कार की कीमत 17 से 20 लाख हो सकती है। टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस भारत में जनवरी 2023 के शुरुआती दिनों में लॉन्च हो सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS