Toyota Innova Hycross: लॉन्च से पहले सामने आई नई टोयोटा इनोवा की Photos, जानें फीचर्स, कीमत और अन्य डिटेल्स

ऑटोमोबाइल कंपनी Toyota (टोयोटा) ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद अपनी इनोवा हाइक्रॉस (Innova Hycross) को पेश कर दिया है। इस 3-रो MPV कार का इंतजार ग्राहक लंबे समय से कर रहे थे। टोयोटा ने आधिकारिक तौर पर इंडोनेशिया में नई इनोवा को इनोवा जेनिक्स (Innova Zenix) के नाम से बेचना शुरू कर दिया है। 25 नवंबर के दिन कंपनी अपनी इनोवा जेनिक्स को भारत में पेश करेगी।
टोयोटा 25 नवंबर के दिन ही एमपीवी Innova Zenix की कीमत का भी ऐलान करेगी। मौजूदा Innova Crysta के मुकाबले कंपनी ने नई इनोवा में नया लुक, फीचर्स, हाइब्रिड इंजन, पैनोरमिक सनरूफ के साथ कई अन्य बदलाव किए हैं। ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Toyota Innova Hycross (टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस) को 50000 रुपये टोकन राशि का भुगतान करके बुक करवा सकते हैं।
Toyota Innova Hycross का साइज
नई इनोवा 4755mm लंबी और 1850mm चौड़ी है, ये दोनों माप इनोवा क्रिस्टा से अधिक हैं, ऊंचाई 1795 मिमी पर समान है। नये मॉडल में व्हीलबेस पुराने वेरिएंट के 2750 मिमी के मुकाबले 100 मिमी लंबा है। हालांकि, टोयोटा ने समान 185 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस, इनोवा क्रिस्टा के एप्रोच और डिपार्चर एंगल को बनाए रखा है। खास बात यह है कि नई इनोवा का इंटीरियर और एक्सटीरियर इनोवा क्रिस्टा से पूरी तरह हटकर है।
Toyota Innova Hycross का इंजन
इनोवा हाइक्रॉस में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। इसके पेट्रोव मॉडल में 167 bhp और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन में 185 bhp की पावर मिलने की उम्मीद है। नई टोयोटा के नान-हाइब्रिड वेरिएंट में 1987cc इंजन (M20A-FKS) का एक गैर-हाइब्रिड संस्करण भी पेश किया है, जो 174hp और 197Nm का आउटपुट देता है।
Toyota Innova Hycross के फीचर्स
नई टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस में मौजूदा वेरिएंट की तुलना में कई नए फीचर दिए गए हैं। इसमें फुल-एलईडी हेडलैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप, बड़े अलॉय व्हील, एक पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, 360-डिग्री कैमरा, एंबियंट लाइटिंग, इंटीरियर पर फॉक्स वुड और एल्युमीनियम फिनिश, रजाई वाली लेदर सीटें, सेकंड रो कैप्टन सीटें मिलती हैं।
Toyota Innova Hycross के सेफ्टी फीचर्स
इनोवा हाइक्रॉस में ऑटो होल्ड फंक्शन, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और ड्राइव मोड भी मिलते हैं। टॉप वेरिएंट में दूसरी पंक्ति के यात्रियों के लिए दोहरी 10-इंच स्क्रीन भी मिलती है। नई इनोवा हाइक्रॉस में टोयोटा सेफ्टी सेंस 3.0 है, जिसमें एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और लेन कीपिंग असिस्ट जैसी तकनीक शामिल है। इसके अतिरिक्त नई इनोवा में कई एयरबैग, सभी यात्रियों के लिए सीटबेल्ट, एबीएस और ईबीडी जैसी सुरक्षा सुविधाएं भी मिलती हैं। Innova Hycross में सभी वेरिएंट के लिए फोर व्हील डिस्क ब्रेक भी मिलते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS