Toyota नवंबर माह के festival session में उतारेगी अर्बन क्रूजर कार, कंपनी ने शुरू की तैयारी

कोरोना काल और लॉकडाउन के बाद जहां कारों की बिक्री लगभग आधी हो गई है। वहीं अब ज्यादातर ऑटो सेक्टर कंपनियों की नजर (Festival Session) यानि नवंबर पर है। इसके लिए जहां कंपनियां अलग अलग ऑफर प्लान कर रही है। वहीं टोयोटा किर्लोस्कर मोटर इस मौके पर अपनी अर्बन क्रूजर कार लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। इसके लिए कंपनी ने तैयारी शुरू कर दी है।
दरअसल, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) देश के कॉम्पैक्ट एसयूवी खंड में उतरने जा रही है। कंपनी ने मंगलवार को कहा कि वह आगामी त्योहारी सीजन में 'अर्बन क्रूजर' के साथ इस बाजार में उतरेगी। चार मीटर से कम का यह मॉडल (Maruti Suzuki India) मारुति सुजुकी इंडिया की विटारा ब्रेजा पर आधारित है। अर्बन क्रूजर के जरिये कंपनी ऐसे खंड में चुनौती पेश करेगी। जिसमें चुनौतीपूर्ण कारोबारी माहौल के बावजूद बिक्री का आंकड़ा बेहतर है। विटारा ब्रेजा के अलावा यह मॉडल हुंदै की वेन्यू, टाटा नेक्सन तथा किया मोटर्स और निसान के आगामी मॉडलों के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा।
टीकेएम ने कहा कि अर्बन क्रूजर उन उपभोक्ताओं के लिए होगी जो कॉम्पैक्ट एसयूवी से कुछ अधिक चाहते हैं। कंपनी ने कहा कि वह (Compact and Suv) कॉम्पैक्ट एसयूवी त्योहारी सीजन में पेश करेगे। कंपनी का इरादा भारत में कॉम्पैक्ट एसवीयू की बढ़ती मांग का लाभ उठाना है। टीकेएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं सेवा) नवीन सोनी ने कहा, ग्राहक-पहले के रुख के साथ टीकेएम नए उत्पादों के साथ ग्राहकों की आकांक्षाओं को पूरा करने को प्रतिबद्ध हैं। टोयोटा अर्बन क्रूजर इसी दिशा में हमारा एक और प्रयास है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS