Confirm Train Ticket: त्योहारों पर जाना है घर, ऐसे करें आसानी से कंफर्म टिकट बुक

Train Ticket Booking Tips: भारत में लोग सबसे ज्यादा ट्रेन से यात्रा करते हैं। ऐसे में ट्रेन में जबरदस्त भीड़ देखने को मिलती है। त्योहारी सीजन में यात्रियों के लिए ट्रेनों में कंफर्म टिकट (confirmed tickets) पाना काफी चुनौती है। लगभग एक महीने की पूर्व बुकिंग से कुछ यात्रियों को मदद मिल सकती है यदि वे स्टेशनों के आसपास है। लेकिन कुछ स्टेशनों पर भीड़ बहुत ज्यादा होती है। ऐसे में भी कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है। आइए आपको बताते हैं कि होली से पहले कन्फर्म टिकट कैसे मिल सकता है।
दरअसल, ट्रेनें जोन और डिवीजनों के आधार पर संचालित होती हैं। हर जोन के टिकट के लिए अलग नियम कायदे हैं। ऐसे में टिकट बुक करते समय हमेशा याद रखें कि अगर आप रूट के पहले स्टेशन से टिकट बुक करते हैं, तो त्योहारी सीजन में आपको कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाती है। चलिए आपको एक उदाहरण से समझते हैं। मान लें कि स्टेशन X ट्रेन A के लिए शुरुआती स्टेशन है। X स्टेशन के बाद रूट में Y और Z स्टेशन भी शामिल हैं, जहां से यात्रियों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा ट्रेन में चढ़ता है। इस मामले में रेलवे X, Y और Z स्टेशनों के लिए आवंटित सीटों की संख्या को जोड़ती है। उसके बाद अन्य स्टेशनों को एक अलग कोटा का पालन करना होगा।
आइए बिहार के दो प्रमुख स्टेशनों सोनपुर और छपरा की मदद से समझते हैं। सोनपुर पहुंचने के लिए ट्रेन हाजीपुर, समस्तीपुर, बरौनी, दरभंगा, कटिहार, छपरा, सीवान और गोरखपुर होते हुए सोनपुर पहुंचेगी। आपको बता दें कि डिवीजनों में बदलाव के कारण ज्यादातर ट्रेन आरक्षण नीतियां सोनपुर को पार करते ही बदल जाती हैं। ऐसे में यदि आप दरभंगा से सोनपुर की यात्रा कर रहे हैं, तो आप मूल स्टेशन से टिकट खरीद सकते हैं तो आपके लिए अधिक सीटें उपलब्ध होंगी।
IRCTC की वेबसाइट से ट्रेन टिकट बुक करने का प्रोसेस
- सबसे पहले आईआरसीटीसी ऐप या irctc.co.in पर जाएं।
- अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग कर लॉग इन करें।
- अब 'Book Your Ticket' ऑप्शन पर जाएं।
- बोर्डिंग और डेस्टिनेशन स्टेशन चुनें।
- अपनी यात्रा की तिथि चुनें।
- देखें कि आपकी पसंदीदा ट्रेन में सीटें उपलब्ध हैं या नहीं।
- सीट उपलब्ध होने पर 'Book now' विकल्प पर क्लिक करें।
- टिकट बुक करने के लिए यात्री विवरण सहित सभी आवश्यक विवरण दें।
- अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा डालें।
- अब पेमेंट करें और आपका टिकट बुक हो जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS