Travel Agents ने सरकार से इस चीज से प्रतिबंध हटाने की मांग, गृह सचिव को भेजा पत्र

कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलने के चलते देश में लगे लॉकडाउन के बाद से ही सरकार ने सभी उड़ानों को निरस्त कर दिया। जिसके बाद परिस्थितियों के ठीक होने पर धीरे धीरे विमानों को उडाने की अनुमति दे दी गई है, लेकिन पश्चिम बंगाल ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए अभी तक उडानों पर रोक लगाई हुई है। इसी को लेकर ट्रेवल एजेंटों ने बंगाल सरकार से जल्द से जल्द विमानों की उडानों पर लगे प्रतिबंध को तुरंत हटाने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने गृहसचिव को पत्र भी दिया है।
दरअसल, ट्रैवल एजेंटों के एक संगठन ने पश्चिम बंगाल सरकार से अपील की है कि वह छह प्रमुख शहरों से कोलकाता के लिए उड़ानों को निलंबित रखने के अपने फैसले पर फिर से विचार करें। पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर 31 अगस्त तक इन उड़ानों पर रोक लगाई हुई है। इसके कारण देश की राजधानी दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, नागपुर और अहमदाबाद से कोलकाता हवाई अड्डे के लिए उड़ानों के आगमन पर पहली बार 14 जुलाई से 14 दिनों के लिए प्रतिबंध लगाया गया था। हालांकि, तब से इसमें राहत नहीं दी गई है।
इसी के चलते ट्रैवल एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया ने गृह सचिव अलपन बंद्योपाध्याय को भेजे पत्र में कहा है कि पश्चिम बंगाल के निवासी छह शहरों में फंसे हुए हैं और अगर सीधी उड़ान सेवाएं फिर से शुरू होती है, तो कारोबारियों को भी फायदा होगा। संगठन के पूर्वे क्षेत्र के अध्यक्ष अनिल पंजाबी ने पत्र में कहा कि भले यह विदेश यात्रा का समय न हो, लेकिन कम से कम देश के अन्य हिस्सों से फंसे हुए लोगों के लिए उड़ानें शुरू की जा सकती हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS