Triumph Tiger Sport 660: भारत में लॉन्च हुई ट्रायम्फ की एंट्री-लेवल एडवेंचर टूरिंग मोटरसाइकिल, जानिए कीमत और फीचर्स

Triumph Tiger Sport 660: भारत में लॉन्च हुई ट्रायम्फ की एंट्री-लेवल एडवेंचर टूरिंग मोटरसाइकिल, जानिए कीमत और फीचर्स
X
टाइगर स्पोर्ट 660 नामक इस बाइक की बुकिंग भी शुरू हो गई है। आइए आपको कंपनी की एंट्री-लेवल Adventure Touring Motorcycle की खासियत और कीमत बताते हैं...

ऑटो मोबाइल की दुनिया में तमाम मोटरसाइकिल मौजूद हैं जो अपनी खासियत के चलते जानी जाती हैं। उन्हीं में से एक ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया (Triumph Motorcycle India) है। इसकी बाइक्स को कई ग्राहकों द्वारा पसंद किया जाता है। वहीं, कंपनी ने अपनी एक और नई मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया गया है। टाइगर स्पोर्ट 660 नामक इस बाइक की बुकिंग भी शुरू हो गई है। आइए आपको कंपनी की एंट्री-लेवल Adventure Touring Motorcycle की खासियत और कीमत बताते हैं...


भारत में शुरू हुई बिक्री

टाइगर स्पोर्ट 660 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.95 लाख रुपये है। संभावना है कि Tiger Sport 660 की कीमत को आने वाले समय में बढ़ाया भी जा सकता है। पिछले साल ही कंपनी ने टाइगर स्पोर्ट 660 बाइक को मार्केट में उतारा था, जिसकी बिक्री अब शुरू कर दी गई है। इसे खरीदने के लिए आपको 50 हजार रुपये की टोकन राशि देनी होगी।


तीन रंगों में आएगी ये बाइक

कंपनी ने Tiger Sport 660 को तीन कलर वेरिएंट में पेश किया है। ये बाइक कोरोसी रैड और ग्रेफाइट, ल्यूसर्न ब्लू और सफायर ब्लैक के अलावा ग्रेफाइट और ब्लैक में उपलब्ध होगी। ये एडवेंचर बाइक स्टैंडर्ड ट्रायम्फ टाइगर वाली मेन फ्रेम के साथ है। इसके पिछले हिस्से में थोड़े बदलाव किए गए है।

Tiger Sport 660 Engine

ट्रायम्फ की नई टाइगर स्पोर्ट में 660 सीसी का ट्रिपल-सिलेंडर इंजन है, जोकि 81 bhp पावर और 64 nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स समेत अप/डाउन क्विकशिफ्टर का विकल्प दिया गया है। बात करें फीचर्स की तो इसमें राइडिंग मोड्स, मॉडर्न लुक का ब्लूटूथ टीएफटी इंस्ट्रुमेंट कंसोल, एलईडी हेइलाइट, एबीएस और बंद हो सकने वाला ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है।


Tiger Sport 660 बाइक के अगले हिस्से में नॉन अडजस्टेबल 41mm USD फोर्क दिया गया है। वहीं, इसके पिछले हिस्से में रिमोट प्रीलोड अडजस्टर और प्री-लोड अडजस्टेबल शॉक है। इस बाइक का मुकाबला भारत में सुजुकी वी-स्टॉर्म 650 एक्सटी और कावासाकी वर्सेस 650 से होगा।

Tags

Next Story