TVS की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के पीछे पड़े ग्राहक, अब तक 50000 से अधिक लोगों ने खरीदा

TVS की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के पीछे पड़े ग्राहक, अब तक 50000 से अधिक लोगों ने खरीदा
X
TVS की इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube को लोग जमकर खरीद रहे हैं। कंपनी अब तक स्कूटर की 50000 से अधिक यूनिट्स बेच चुकी हैं।

TVS iQube Electric Scooter: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS की इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube (electric scooter) को मार्केट में काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। कुछ समय पहले ही कंपनी ने अपनी iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को बड़ी बैटरी पैक, एडवांस फीचर्स और अन्य अपडेट्स के साथ पेश किया था। आधिकारिक लॉन्च के बाद TVS ने अपनी अपडेटेड इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube के 50000 यूनिट्स की बिक्री की है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अपनी शानदार लुक-स्टाइल, अच्छे स्पेक्स और बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस के चलते ग्राहकों को खूब पसंद आ रहा है।

भारतीय बाजार में अभी के समय में TVS iQube तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है, इनमें iQube, iQube S और iQube ST शामिल हैं। पहले दो वेरिएंट में समान स्पेक्स मिलते हैं, लेकिन ST टॉप-एंड वेरिएंट में एक बड़ा बैटरी (4.56kWh) पैक मिलता है, जिसके परिणामस्वरूप एक चार्ज पर 140 किमी की राइडिंग रेंज का दावा किया जाता है। TVS iQube और iQube S 100 किलोमीटर की रेंज मिलती है। टीवीएस iQube और iQube S तीन-तीन कलर और टीवीएस iQube ST 4 कलर वेरिएंट में उपलब्ध हैं।

TVS iQube स्कूटर की कीमत (TVS iQube scooter price)

TVS iQube के बेस वेरिएंट की कीमत 99130 रुपये है जबकि 'S' वेरिएंट की कीमत 1.04 लाख रुपये (ऑन-रोड दिल्ली) है। TVS iQube ST की कीमत 125000 रुपये है। बाजार में TVS iQube का मुकाबला Ola S1, Ather 450X, Bajaj Chetak, Hero Vida V1 से है। देश के 106 शहरों में TVS iQube उपलब्ध है। बता दें कि भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस1 है।

Tags

Next Story