TVS iQube की दिल्ली में बढ़ी कीमतें, अब इतना करना होगा भुगतान

TVS iQbe Price Hike: FAME II सब्सिडी में संशोधन के बाद TVS मोटर कंपनी ने iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतें बढ़ाने की अपनी योजना का खुलासा किया है। कंपनी ने विशेष रूप से नई दिल्ली के लिए नई कीमतों को साझा किया है। 1 जून, 2023 से संशोधित कीमतें स्कूटर के विशिष्ट संस्करण के आधार पर 17,000 रुपये और 22,000 रुपये के बीच होंगी। आपको बता दें कि फेम 2 के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों की सब्सिडी में कटौती के बाद लगभग सभी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर वाहनों के दाम बढ़ा दिए हैं।
जिन ग्राहकों ने 20 मई, 2023 से पहले iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए अपनी बुकिंग की थी, उनसे स्टैंडर्ड iQube संस्करण के लिए 1,16,184 रुपये और iQube S संस्करण के लिए 1,28,849 रुपये का शुल्क लिया जाएगा। हालांकि, जिन लोगों ने 21 मई से बुकिंग शुरू की है उन्हें मानक iQube के लिए 1,23,184 रुपये और iQube S के लिए 1,38,289 रुपये का भुगतान करना होगा। यह कीमतें दिल्ली में ऑन रोड हैं।
टीवीएस मोटर कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मनु सक्सेना ने कहा, "टीवीएस मोटर्स देश में ईवी ट्रांसफॉर्मेशन नैरेटिव की अगुवाई कर रही है। TVS iQube ने पिछले वित्तीय वर्ष में अपने स्कूटर की रेंज के लिए 1,00,000 यूनिट की बिक्री का माइलस्टोन दर्ज किया है।
Also Read: Samsung Galaxy Z Flip 5 जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च, देखें संभावित स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
मई 2023 में TVS मोटर कंपनी ने 20,000 इकाइयों का रिटेल माइलस्टोन हासिल किया है। इसके अतिरिक्त, TVS मोटर कंपनी ने अभी तक स्कूटर के प्रीमियम संस्करण iQube ST की रिलीज के बारे में कोई विवरण नहीं दिया है। हालांकि, iQube ST के लिए अभी बुकिंग बंद है। iQube ST को TVS ने ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया था।
वर्तमान समय में iQube TVS की एकमात्र इलेक्ट्रिक वाहन है जो खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में अपनी पहचान बनाने में सफल रही है। विशेष रूप से यह एक बड़े फ्लैट फर्श, एक बड़ी और आरामदायक सीट, सीट के अंदर पर्याप्त जगह व संतोषजनक और कई सारी अन्य व्यावहारिक सुविधाएं देता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS