TVS की नई बाइक लॉन्च, 86kmpl की माइलेज, जानें कीमत और फीचर्स की डिटेल्स

TVS की नई बाइक लॉन्च, 86kmpl की माइलेज, जानें कीमत और फीचर्स की डिटेल्स
X
टू व्हीलर कंपनी टीवीएस मोटर ने नई टीवीएस मेट्रो प्लस 110 के अपडेटेड वर्जन के लॉन्च की घोषणा की। कंपनी ने अपनी नई बाइक को कई एडवांस्ड फीचर्स के साथ पेश किया है। बाइक एक लीटर में 86 किलोमीटर की रेंज देती है।

TVS Metro Plus 110: भारतीय बाजार की प्रमुख दो पहिया (two wheeler) निर्माता कंपनी टीवीएस ने अपनी नई बाइक लॉन्च कर दी है। टीवीएस मोटर (TVS Motor) कंपनी ने नई टीवीएस मेट्रो प्लस 110 (TVS Metro Plus 110) के अपडेटेड वर्जन के लॉन्च की घोषणा की। नया मेट्रो प्लस टीवीएस स्टार सिटी प्लस का री-बैज्ड वेरिएंट है। इसे एलईडी हेडलैम्प्स, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डुअल-टोन रंगों के फीचर्स के साथ पेश किया गया है।

TVS Metro Plus की शुरुआती कीमत 1.25 लाख टका (बांग्लादेशी मुद्रा) से शुरू होती है, जिसकी भारत में करीब 1 लाख रुपये एक्स-शोरूम (INR) कीमत होगी। मोटरसाइकिल इलेक्ट्रिक स्टार्ट एलॉय व्हील वेरिएंट में उपलब्ध है। तीन कलर स्कीम में आएगी, जिसमें दो नए डुअल-टोन कलर शामिल हैं। बाइक 110 सीसी इंजन के साथ एक लीटर में 86 किलोमीटर की रेंज देती है। टीवीएस मेट्रो प्लस ने अपने पहले लॉन्च के बाद से बांग्लादेश में 120000 से अधिक यूनिट्स की बिक्री की। टीवीएस मोटर कंपनी मेट्रो प्लस 110 सहित सभी टीवीएस बाइक पर दो साल की वारंटी और छह मुफ्त सेवाएं प्रदान करती है।

TVS Metro Plus 110 का इंजन और गियरबॉक्स

टीवीएस मेट्रो प्लस 110 में 109.7cc सिंगल-सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन है, जो 7500 RPM पर 8.29 bhp की पावर और 5000 RPM पर 8.7 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। ब्रेकिंग कर्तव्यों के लिए, मोटरसाइकिल को रियर में ड्रम ब्रेक और फ्रंट में डिस्क या ड्रम यूनिट का विकल्प मिलता है।

कंपनी ने कही ये बड़ी बातें

लॉन्च के मौके पर टीवीएस मोटर कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट राहुल नायक ने कहा, हम बांग्लादेश में नई टीवीएस मेट्रो प्लस लॉन्च करने के लिए उत्साहित हैं, जो हमारे प्रमुख अंतरराष्ट्रीय बाजारों में से एक है। इस मोटरसाइकिल के लॉन्च और बांग्लादेश में हमारे विशाल सर्विस नेटवर्क के साथ, मुझे विश्वास है कि हम ग्राहकों की संतुष्टि में एक नया मानदंड स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा कि हम इस बाइक के अपडेटेड वर्जन को भारत में भी जल्द लांन्च करने की तैयारी में हैं।

Tags

Next Story