TVS X Electric Scooter: टीवीएस ने लॉन्च किया एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या है इसके Features

TVS X electric scooter launched at Rs 2.50 lakh : लंबे इंतजार के बाद टीवीएस (TVS) ने अपना एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर (TVS X electric scooter) बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत को 2.50 लाख रुपये बताई जा रही है। यह भारत में अब तक का सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर है। टीवीएस एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग आज रात यानी 24 अगस्त की रात से शुरू हो जाएगी। वहीं इसकी डिलीवरी दिसंबर में की जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीवीएस एक्स ने इससे पहले आई-क्यूब लॉन्च किया था। एक्स दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसकी शुरुआत पहले बेंगलुरु में की गई है। मार्च 2024 तक यह अन्य शहरों में मिल सकेगा। एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 10.25-इंच एचडी टिल्ट स्क्रीन मिलेगी। जिसमें आप वीडियो प्लेबैक, गेम और म्यूजिक सुन सकते हैं। वहीं TVS X की टॉप स्पीड 105 किमी प्रति घंटा है। खबरों की मानें तो TVS X भारत का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसमें ABS का प्रयोग किया गया है। इस स्कूटर के लुक को काफी पसंद किया जा रहा है।
ऐसा है TVS X का डिजाइन
TVS X के डिजाइन की बात करें तो यह iQube से बिल्कुल अलग है। X का डिजाइन एक मैक्सी-स्टाइल स्कूटर की तरह है। इसमें आपको एग्रेसिव फ्रंट और फेयर्ड बॉडी देखने को मिलेगी। X में सामने एप्रन के अंदर वर्टिकली हेडलाइट है, जो इसके लुक को और ज्यादा आकृषक बनाती है। इसके अलावा इसमें एक बड़ा साइड पैनल है, चारों तरफ फैला हुआ नीला रंग स्कूटर के इलेक्ट्रिक नेचर को शो करता है।
1 घंटे में होगा इतना चार्ज
TVS X की बैटरी को 3kWh चार्जर से1 घंटे में 0-50 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है। वहीं एक रेगुलर चार्जर की मदद से इसे 0-80 प्रतिशत चार्ज करने में करीब 3 घंटे 40 मिनट का समय लगेगा।
ये भी पढ़ें- नितिन गडकरी ने लॉन्च किया Bharat NCAP प्रोग्राम
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS