PM Modi समेत कई नेताओं को मिला Official लेबल, फिर कुछ देर बाद हटा, Elon Musk ने दिया जवाब

PM Modi समेत कई नेताओं को मिला Official लेबल, फिर कुछ देर बाद हटा, Elon Musk ने दिया जवाब
X
ट्विटर ब्लू टिक यूजर्स और ऑफिशियली वेरिफाई अकाउंट के बीच अंतर स्पष्ट करने के लिए ‘ऑफिशियल’ लेबल फीचर पर काम कर रहा है। बुधवार के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य कई नेताओं और फेमस हस्तियों के हैंडल में ‘ऑफिशियल’ लेबल जोड़ा गया। अब इस लेवल को हटा दिया गया है। पढ़िये वजह...

ट्विटर बॉस बनने के बाद से ही एलन मस्क (Elon Musk) इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform) पर तरह-तरह के बदलाव कर रहे हैं। बुधवार के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), गृहमंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, राहुल गांधी समेत अन्य कई नेताओं और फेमस हस्तियों के ट्विटर हैंडल में 'ऑफिशियल' लेबल (official label) जोड़ा दिया गया। ऐसे अकाउंट्स में ब्लू टिक (blue tick) के साथ ही ऑफिशियल लिखा नजर आ रहा था। हालांकि कुछ ही देर के बाद 'ऑफिशियल' लेबल दिखना बंद हो गया। इस पूरे मामले पर अब ट्विटर (Twitter) और एलन मस्क (Elon Musk) की प्रतिक्रिया सामने आई है।

ट्विटर की ओर से ऑफिशियल ग्रे टैग (official gray tag) को लेकर बताया गया कि इस फीचर को इसलिए लाया जा रहा है ताकि ब्लू अकाउंट और वेरिफाइड अकाउंट के बीच का अंतर समझाया जा सके। ट्विटर की वरिष्ट अधिकारी एस्थर क्रॉफर्ड ने ट्वीट करके लिखा, 'बहुत से लोगों ने पूछा है कि आप ब्लू चेकमार्क वाले यूजर्स और ऑफिशियली वेरिफाई अकाउंट के बीच अंतर कैसे कर पाएंगे, यही कारण है कि हम चुनिंदा खातों के लिए 'ऑफिशियल' लेबल पेश कर रहे हैं।'

साथ ही, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पहले से वेरिफाई सभी अकाउंट्स को 'ऑफिशियल' का टैग नहीं दिया जाएगा। 'ऑफिशियल' लेबल खरीदने से नहीं मिलेगा। यह फीचर सरकारी अकाउंट, कमर्शियल कंपनियां, बिजनेस पार्टनर, मीडिया आउटलेट और पब्लिक हस्तियों को ही मिलेगा।

इन सबके बीच ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने ट्वीट करते हुए कहा, 'कृपया ध्यान दें कि आने वाले महीनों में ट्विटर बहुत सारे मूर्खतापूर्ण काम करेगा। कई तरह के बदलाव होंगे। हम वही रखेंगे, जो काम करता है और जो नहीं करता, उसे बदल दिया जाएगा।'

Tags

Next Story