Elon Musk के X का बड़ा एक्शन, इस वजह से बैन किए 5 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट

Elon Musk के X का बड़ा एक्शन, इस वजह से बैन किए 5 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट
X
Twitter User Safety Report: आईटी रूल 2021 के तहत सभी सोशल मीडिया कंपनियों को हर महीने की यूजर सेफ्टी रिपोर्ट जारी करनी पड़ती है। इसी नियम के तहत एक्स ने सितंबर महीने की रिपोर्ट जारी की।

Twitter User Safety Report: एलन मस्क के एक्स (ट्विटर) ने अपने यूजर्स के अकाउंट पर बड़ा एक्शन लिया है। खबरों की मानें तो 26 अगस्त से 25 सितंबर के बीच एक्स ने करीब 5,57,764 भारतीय अकाउंट्स को बैन कर दिया है। जिन यूजर्स को एक्स ने बैन किया है, वो कंपनी के नियमों के हिसाब से पोस्ट नहीं डाल रहे थे।

इन यूजर्स पर कंपनी ने लिया एक्शन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन यूजर्स ने कंपनी के मानक के विरुद्ध जाकर ट्विटर पर पोस्ट किया है, कंपनी ने उन सभी पर एक्शन लिया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि जिन एकाउंट्स पर एक्शन लिया गया है ज्यादातर अकाउंट्स कंपनी के मानकों के विरुद्ध जाकर बाल यौन शोषण समेत कई तरह की पोस्ट डाल रहे थे। इसलिए इन अकाउंट्स पर कार्रवाई की गई है।

हर महीने जारी होती है यूजर सेफ्टी रिपोर्ट

आईटी रूल 2021 के तहत सभी बड़ी सोशल मीडिया कंपनियों को हर महीने की यूजर सेफ्टी रिपोर्ट जारी करती है। इसी नियम के तहत एक्स ने सितंबर महीने की रिपोर्ट जारी की है। इस अवधि के दौरान कंपनी को 3,076 शिकायतें मिली थी। इनमें से कंपनी ने 116 शिकायतों पर एक्शन लेते हुए कार्रवाई की। हालांकि, कंपनी ने इसके बाद बारीकी से समीक्षा की और बाद इनमें 10 अकाउंट को फिर से बहाल कर दिया। कंपनी ने मंथली सेफ्टी रिपोर्ट में जानकारी देते हुए बताया कि उनके पास सबसे ज्यादा शिकायतें दुर्व्यवहार/उत्पीड़न (1,076) से संबंधित आई है। वहीं, घृणित आचरण के मामले की (1,063) शिकायत, जबकि बाल यौन शोषण (450) और संवेदनशील वयस्क सामग्री (एडल्ट कंटेंट) के लिए (332) शिकायतें कंपनी को प्राप्त हुई थी।

पिछले महीने भी कंपनी ने लिया था एक्शन

कंपनी ने इस तरह का एक्शन पहली बार नहीं लिया है। पिछले महीने भी कंपनी ने 25 जुलाई से 26 अगस्त के बीच 12,80,107 अकाउंट्स को बैन किया था। ये यूजर्स भी कंपनी के मानकों के विरुद्ध जाकर कंटेंट डाल रहे थे। अगर आप अपने एक्स अकाउंट को बैन होने से बचाना चाहते हैं तो आपको प्लेटफॉर्म पर इस तरह के कंटेंट डालने से बचना चाहिए। वरना कंपनी आपके भी अकाउंट्स पर भी एक्शन ले सकती है।

ये भी पढ़ें:- दिल्ली-NCR में गुलाबी ठंड ने दी दस्तक, जानें देशभर में कैसा रहेगा आज का मौसम

Tags

Next Story