Twitter के फीचर्स में बड़ा अपडेट, Audio-Video कॉलिंग सुविधा होगी शुरू

Twitter के फीचर्स में बड़ा अपडेट, Audio-Video कॉलिंग सुविधा होगी शुरू
X
Twitter Features Update: ट्विटर अपने फीचर्स (Twitter Features Update) में अभी तक का सबसे बड़ा अपडेट करने जा रहा है। ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्वीट करते हुए कहा कि अब ट्विटर पर भी व्हाट्सएप और फेसबुक की तरह चैंटिंग और Audio-Video कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। यहां पढ़ें कब से मिलेगी सुविधा।

Twitter Features Update: ट्विटर अपने फीचर्स में एक बार फिर से बदलाव करने जा रहा है। ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है। बता दें कि अब ट्विटर पर भी व्हाट्सएप और फेसबुक की तरह चैंटिंग का ऑप्शन (Chanting Option on Twitter) मिलने वाला है। ऐसे में अब आप ट्विटर पर भी किसी से पर्सनल बातचीत कर सकेंगे। आप फोटो भी शेयर कर सकेंगे, यहां तक की इमोजी का भी ऑप्शन मिलने वाला है। इसके अलावा ट्विटर पर वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल की भी सुविधा मिलने वाली है। मैसेज पर बात करने का तरीका काफी सेफ रहेगा। हैकर्स इसे चाह कर भी हैक नहीं कर सकेंगे।

जानें कब से मिलेगी ट्वीटर पर कॉलिंग सुविधा

बता दें कि एलन मस्क ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि ट्विटर पर गुरुवार से चैटिंग की सुविधा दी जाएगी। आप इसमें इमोजी का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि ट्विटर पर जल्द ही आपको ऑडियो और वीडियो कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। ऐसे में आप बिना फोन नंबर के दुनिया में किसी से भी बात कर सकेंगे। हालांकि उन्होंने यह साफ नहीं किया है कि ट्विटर पर कॉलिंग की सुविधा कब से मिलेगी। लेकिन, उन्होंने यह जरूर कहा कि ये सुविधा जल्द शुरू हो सकती है।

ट्विटर अकाउंट डीएक्टिवेट करने का सिलसिला शुरू

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्विटर कंपनी इसी सप्ताह से ट्विटर अकाउंट डीएक्टिवेट करने का सिलसिला शुरू करने जा रहा है। जो भी ट्विटर अकाउंट एक्टिव नहीं है, उन्हें डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा। इसकी जानकारी पहले ही दी जा चुकी है, लेकिन इसकी शुरुआत अब होने जा रही है। इससे कंपनी पर डेटा स्टोर करने का भार कम होगा।

ये भी पढ़ें...Whatsapp पर जल्द आएगा नया फीचर्स, Cyber Crime पर लगेगी रोक, जानें कैसे

Tags

Next Story