Twitter Blue Tick: ट्विटर यूजर्स को बड़ा झटका, अब ब्लू टिक के लिए चुकाने होंगे इतने पैसे

Twitter Blue Tick Price: पॉपुलर माइक्रो ब्लॉगिंग ऐप ट्विटर ने एंड्रॉइड के लिए ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन (Twitter Blue subscription) की कीमत की घोषणा की है। अब एंड्रॉइड यूजर्स को ब्लू टिक के लिए हर महीने 11 डॉलर यानी 894 रुपये का भुगतान करना पड़ता है। इससे पहले यूजर्स के लिए ट्विटर ब्लू प्लान $8/महीने या $84/वर्ष कीमत पर उपलब्ध था।
ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन प्लान वर्तमान में केवल यूएस, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, जापान और यूके में वेब, आईओएस या एंड्रॉइड पर उपलब्ध है। नए बनाए गए ट्विटर अकाउंट 90 दिनों तक ट्विटर ब्लू की सब्सक्रिप्शन नहीं ले पाएंगे। केवल 90 दिन पहले बनाए गए Twitter खाते ही Twitter Blue के लिए साइन अप कर सकते हैं।
बता दें कि एलन मस्क ने ट्विटर टेकओवर करने के बाद रेवेन्यू बढ़ाने के लिए ब्लू टिक प्लान की शुरुआत की। पहले राजनेताओं, प्रसिद्ध हस्तियों, पत्रकारों और अन्य सार्वजनिक हस्तियों के अकाउंट फ्री में वेरिफाइड होते थे, लेकिन अब कोई भी यूजर्स प्लान के तहत अपने अकाउंट को वेरिफाई करके ब्लू टिक प्राप्त कर सकते हैं।
ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन प्लान के फायदे (Twitter Blue Tick Subscription Benefits)
वेरिफाइड ब्लू टिक मिलेगा।
ट्वीट को एडिट करने का ऑप्शन मिलेगा।
कॉमन यूजर्स के मुकाबले कम विज्ञापन दिखाई देंगे।
ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर 2GB साइज (1080p) 60 मिनट तक के वीडियो अपलोड कर सकते हैं।
ब्लू टिक यूजर्स को कस्टम ऐप आइकन के कई फीचर्स मिलेंगे।
ट्वीट को पब्लिश करने के कुछ सेकंड के अंदर अनडू भी कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS