Twitter ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और क्या मिलेंगे फायदे

Twitter ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और क्या मिलेंगे फायदे
X
ट्विटर की ओर से ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन प्लान (Blue Tick subscription plan launched) लॉन्च कर दिया गया है। इस प्लान को खरीदने के लिए यूजर्स को 7.99 डॉलर खर्च करने होंगे। आगे खबर में जानिए कि प्लान को खरीदने के बाद क्या-क्या फायदे मिलेंगे।

Elon Musk ने कुछ ही दिन पहले ट्विटर ब्लू टिक (Twitter Blue Tick) के लिए चार्ज लेने की घोषणा की थी। अब ट्विटर की ओर से ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन प्लान (Blue Tick subscription plan launched) लॉन्च कर दिया गया है। इस प्लान को खरीदने के लिए यूजर्स को 7.99 डॉलर खर्च करने होंगे।ट्विटर (Twitter) ब्लू टिक प्लान लेने पर यूजर्स को कई फायदे मिलेंगे।

ट्विटर ने ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन मॉडल शुरूआत में कुछ ही देशों में लॉन्च किया गया है। इनमें यूएस, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूके शामिल हैं। फीचर अभी आईफोन यूजर्स के लिए ही जारी किया है। बता दें कि ट्विटर कोई भी फीचर या अपडेट सबसे पहले आईओएस यूजर्स के लिए ही लॉन्च करता है, ऐसे में कहा जा सकता है कि जल्द ही एंड्राइड यूजर्स भी प्लान का फायदा उठा पाएंगे। ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने पहले ही बताया था कि सब कुछ ठीक रहा तो फीचर जल्दी ही भारतीय यूजर्स को भी मिलना शुरू हो जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत कम हो सकती है। दावे के मुताबिक कीमत 199 रुपये रखी जा सकती है।

ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन के फायदे

ब्लू टिक प्लान को सब्सक्राइब करने वाले यूजर्स को नॉन-सब्सक्राइबर्स से 50 फीसदी कम विज्ञापन दिखेंगे। रिप्लाई, सर्च और मेंशन में प्राथमिकता दी जाएगी। लंबी अवधि की आडियो और वीडियो पोस्ट करने की सुविधा होगी। साथ ही ऐसे ब्लू टिक यूजर्स को पेवॉल बाइपास के जरिए पब्लिशर्स को हमारे साथ काम करने का मौका भी मिलेगा।

प्लान को सब्सक्राइब करने के बाद जिन यूजर्स को ब्लू टिक मिलेगा, उनके प्रोफाइल में इस बात को मेंशन भी किया जाएगा। अकाउंट में दिखेगा कि यह अकाउंट ब्लू सब्सक्रिप्शन प्रोडक्ट लेने की वजह से वेरिफाइड किया गया है। वहीं, नॉर्मल ब्लू टिक अकाउंट में लिखा जाएगा कि नोटेबल पर्सनालिटी होने की वजह से यह अकाउंट वेरिफाइड है।

Tags

Next Story