Twitter Blue Tick सब्सक्रिप्शन सर्विस कल से फिर हो रही शुरू, इतने पैसे चुकाने पर मिलेंगे ये फीचर्स

Twitter Blue Tick Subscription Relaunch: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ब्लू टिक (Twitter Blue Tick) प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सर्विस रि-लॉन्च होने जा रही है। कंपनी के बयान के अनुसार, 12 दिसंबर सोमवार यानी कल पेड ब्लू टिक सर्विस (paid blue tick service) एक बार फिर से शुरू होगी। सब्सक्रिप्शन खरीदने वाले यूजर्स को ब्लू टिक (blue tick), 1080p वीडियो पोस्ट ऑप्शन, ट्वीट एडिट (edit tweet) करने के साथ ही कई अन्य फीचर्स मिलेंगे।
Twitter ने रि-लॉन्च को लेकर ट्वीट करके लिखा, "हम सोमवार को Twitter Blue को फिर से लॉन्च कर रहे हैं। वेब यूजर्स को 8 डॉलर प्रतिमाह और iOS यूजर्स को सब्स्क्राइबर-ओनली फीचर्स का यूज करने के लिए 11 डॉलर प्रति माह चुकाने होंगे। फीचर्स के अलावा ब्लू चेकमार्क भी मिलेगा। ट्विटर ने पहले ही जानकारी दी थी कि कंपनियों के लिए गोल्ड चेकमार्क, सरकार के लिए ग्रे चेकमार्क, सेलिब्रिटी या अन्य व्यक्तियों के लिए नीला टिक मार्क होगा।
we're relaunching @TwitterBlue on Monday – subscribe on web for $8/month or on iOS for $11/month to get access to subscriber-only features, including the blue checkmark 🧵 pic.twitter.com/DvvsLoSO50
— Twitter (@Twitter) December 10, 2022
एलन मस्क ने ट्वीट करके कहा है कि प्लेटफॉर्म पर कई नए फीचर आने वाले हैं। कुछ ही देर पहले एलन ने ट्वीट करके लिखा, बॉट्स को कल आश्चर्य होने वाला है। बताया जा रहा है कि ब्लू टिक के लिए भारतीय यूजर्स को 719 रुपये खर्च करने होंगे, हालांकि अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
The bots are in for a surprise tomorrow
— Elon Musk (@elonmusk) December 11, 2022
ट्विटर ब्लू यूजर्स अपना हैंडल नाम, प्रोफ़ाइल चित्र और फ़ोटो बदल सकेंगे, लेकिन नीला टिक तब तक ही रहेगा, जब तक कि यूजर अपने खाते को फिर से सत्यापित नहीं कर लेते। फिलहाल, इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि ट्विटर अकाउंट को दोबारा वेरिफाई करने में कितना समय लेता है। ट्विटर ब्लू आने वाले दिनों में और अधिक सुविधाएं जोड़ेगा, जिनमें कम विज्ञापन, लंबे वीडियो पोस्ट करने की क्षमता और बहुत कुछ शामिल हैं। पहले से सत्यापित खातों का क्या होगा? ट्विटर उन यूजर्स से ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन खरीदने के लिए कह सकता है अन्यथा वे ब्लू टिक खो देंगे। एक बार सभी के लिए ब्लू सब्सक्रिप्शन लाइव होने के बाद कंपनी से इस बारे में स्पष्ट जानकारी साझा करेगी। एलन मस्क के टेकओवर से पहले केवल राजनेताओं, प्रसिद्ध हस्तियों, पत्रकारों और अन्य सार्वजनिक हस्तियों को ही ब्लू टिक दिया जाता था।
बता दें कि एलन मस्क ने ट्विटर टेकओवर करने के बाद 9 नवंबर को ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सर्विस को लॉन्च किया था, लेकिन कई फेक अकाउंट्स ने सब्सक्रिप्शन प्लान खरीद कर अपना अकाउंट वेरिफाइड कर दिया और फेक खबरें फैलाना शुरू कर दिया। इसके कारण ट्विटर को भारी नुकसान हुआ, जिसके कारण 2 दिन बाद ही फीचर को डाउन कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने कहा था कि ट्विटर पर फेक अकाउंट (Twitter fake accounts) की समस्या को हल करने के बाद ही ब्लू टिक वेरिफिकेशन प्लान को लॉन्च किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS