Twitter Lay off: नहीं रुक रहे Elon Musk, अब ट्विटर के 4400 कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स को नौकरी से निकाला

ट्विटर (Twitter) की कमान हाथों में आने के बाद से ही एलन मस्क (Elon Musk) हर रोज कुछ न कुछ चौंकाने वाले फैसले ले रहे हैं। कंपनी टेकओवर के दिन ही एलन मस्क ने सीईओ पराग अग्रवाल, पॉलिसी हेड विजया गाड्डे और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नेड सीगल को ट्विटर से बाहर का रास्ता दिखाया। इसके कुछ दिन बाद ही कंपनी के 50 फीसदी कर्मचारियों को भी नौकरी से निकाल दिया था। अब कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट बेस पर काम करने वाले कर्मचारियों (twitter contract worker) की भी छंटनी शुरू हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ट्विटर ने अब कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले वर्कर्स की छंटनी भी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि कंपनी ने अपने कुल 5500 कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स में से 4400 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। इनमें से किसी भी कर्मचारी को नोटिस भी नहीं दिया गया है। निकाले गए कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स कंपनी के ऑनलाइन सिस्टम और ईमेल आईडी को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। छंटनी को लेकर पूर्व में किसी भी तरह की जानकारी साझा नहीं की गई, यहां तक की मैनेजर्स को भी तब पता चला है जब वर्कर्स सिस्टम में नहीं आ पा रहे थे। वर्कर्स का कहना है कि वे कंपनी से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। बिना नोटिस के ही उनका एक्सेस बंद कर दिया गया है।
Update: company sources tell me that yesterday Twitter eliminated ~4,400 of its ~5,500 contract employees, with cuts expected to have significant impact to content moderation and the core infrastructure services that keep the site up and running.
— Casey Newton (@CaseyNewton) November 13, 2022
People inside are stunned.
Platformer के लिए लिखने वाले Casey Newton ने इस बारे में जानकारी देते हुए ट्विट में लिखा, कंपनी के सूत्रों ने मुझे बताया कि ट्विटर ने 5500 कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स में से 4400 को हटा दिया है। कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स को Slack और ईमेल का एक्सेस नहीं दिया जा रहा है। वर्कर्स सिस्टम से गायब हो चुके हैं। कंपनी के एक मैनेजर ने स्लैक पर पोस्ट करते हुए लिखा, कंपनी ने मेरे कॉन्ट्रैक्टर को बिना किसी नोटिस के ही डीएक्टिवेट कर दिया है। यह ऐसे समय में हुआ जब हम चाइल्ड सेफ्टी वर्कफ्लोज पर बदलाव कर रहे थे। बता दें कि एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने के बाद कंपनी के 7500 कर्मचारियों में से करीब 3800 को निकाल दिया था। भारत में भी ट्विटर ने कई कर्मचारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS